आज कल कई ऐसी बीमारियां है जिनसे हमसभी अनजान है, लेकिन जब आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में पता चलें जिसमें मरीज धातु के सिक्के खाने लगता है तो पैरो तले से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं से समाने आया है. इस केस ने सभी को हिला के रख दिया है. घुमारवीं के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेनबो अस्पताल में एक युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले गए हैं.
युवक के पेट मे थे 33 सिक्के
दरअसल तेज पेट दर्द होने के कारण युवक के परिजन उसको 31 जनवरी को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने कई तरह के टेस्ट किए जिससे पता चला कि युवक के पेट में कई सिक्के हैं. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से 300 रुपये के नकली सिक्के निकाले. इस पर डॉक्टर अंशुक ने कहा इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. युवक के पेट से निकाले गए सिक्को का वजन 247 ग्राम हैं.
किस बीमरी से पीड़ित था मरीज
इस बीमारी को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ये मरीज सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसे सिक्के निगलने की आदत है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमरी से ग्रसित लोग असामान्य रूप से सोचने लगते हैं. इतना है वह बिल्कुल अलग तरह से व्यवहार करने लगते हैं. इस रोग के रोगी को एक सनक जैसी होती है और ये सनक किसी भी तरह की हो सकती है. रोग के महसूस करने की भी झमता कम हो जाती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

himachal pradesh
इस बीमारी का शिकार आदमी खाने लगता है सिक्के, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाले 33 Coins