डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में बाढ़ का खतरा लगातार बना हुई है. कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव है और कई जगहों पर लोग विस्थापित होने को मजबूर हैं. दिल्ली में यमुना का पानी लगातार बढ़ रहा है, गाजियाबाद और नोएडा में हिंडन नदी के निचले इलाकों में पानी भर रहा है. गुजरात के जूनागढ़ में बाढ़ जैसे हालात हैं, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कई दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने वाली है ऐसे में अभी बाढ़ और बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 

राजस्थान में भी भारी बारिश जारी है जिसके चलते कई जगहों पर सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी बह जा रही हैं. इस साल भारी बारिश से दशकों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पंजाब में हजारों एकड़ खेत डूब गए हैं और हरियाणा में भी ऐसे ही हाल हैं. पंजाब के कई शहरों में भी जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इसके अलावा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के भी कई इलाकों में भारी बारिश और जलभराव के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में कई जगह फटे बादल, मकान क्षतिग्रस्त, धंसी सड़कें, देखें हाल

उत्तरकाशी हुआ बेहाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डीएम अभिशेक रोहिला ने बताया है कि पुरोला, बरकोट और डूंडा में 50 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पूरे जिले में 50 सड़कें बंद हैं. 40 गावों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है और खेती के लिए बनाई गई 400 से ज्यादा नालियां बह गई हैं.

यमुना में फिर बढ़ रहा पानी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार सुबह यमुना का जलस्तर 205.75 मीटर तक पहुंच गया है. प्रशासन का कहना है कि अगर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता है तो खादर के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में बहने वाली हिंडन नदी में भी पानी छोड़े जाने की वजह से उसका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हिंडन नदी का पानी अब निचले इलाकों में बसी बस्तियों में घुसने लगा है जिसके चलते लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

दूसरी तरफ गुजरात के जूनागढ़ समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी अभी जलभराव बना हुआ है जिसके चलते लोगों को घरों में ही रहने को कहा जा रहा है. मुंबई, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
himachal pradesh gujarat floods update landslide yamuna water level on rise in delhi ncr
Short Title
हिमाचल से गुजरात तक मची तबाही, बाढ़, भूस्खलन और जलभराव से बेहाल हुआ भारत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Floods Update
Caption

Floods Update

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल से गुजरात तक मची तबाही, बाढ़, भूस्खलन और जलभराव से बेहाल हुआ भारत