डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों (Himachal Pradesh Assembly Election Results 2022) में कांग्रेस ने 40 सीटों पर बढ़त हासिल की है. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को यहां इस बार करारा झटका लगा है. बीजेपी यहां महज 25 सीटें ही जीत सकी जबकि अन्य के खाते में तीन सीट गई हैं. अहम बात यह है कि बीजेपी के हिमाचल क्षेत्र के स्टार युवा नेता माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के ही क्षेत्र में ही बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पार्टी वहां बुरी तरह से पिटी. इसके बाद अब अनुराग ठाकुर पर सवाल खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

अमुराग ठाकुर का गृह जिला हमीरपुर है.  यहां वे पूरी तरह से बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त थे लेकिन उनकी सीट पर ही कांग्रेस ने सबसे बड़ा खेला कर दिया है. हमीरपुर में BJP सभी पांच सीटें हार गई है. यहां तक की हमीरपुर की एक सीट पर भाजपा का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जिसके चलते बीजेपी इस जिले में बड़ा झटका लगा है जो कि बीजेपी की करारी हार की एक अहम वजह रहा है.  अनुराग ठाकुर इस बार सीएम बनने की  तैयारी कर रहे थे लेकिन स्थिति यह है कि वे अपने ही संसदीय क्षेत्र की 17 में से 15 सीटें हार चुके हैं और इससे उनके आगे के संसदीय चुनावों को लेकर भी खतरा मंडराने लगा है.

विधानसभा चुनाव: सीएम बनने के लिए क्या है योग्यता, कौन दिलाता है शपथ, जानिए हर सवाल का जवाब

बागियों ने बिगाड़ा खेल

हिमाचल प्रदेश को लेकर कहा जा रहा है कि यहां कांग्रेस ने जितना खेल बीजेपी का खराब किया है, उससे ज्यादा नुकसान पार्टी के बागी नेताओं ने किया किया है. बता दें कि 68 सीटों में से 21 पर बीजेपी की बागी नेता भी खड़े थे जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला था तो वे निर्दलीय ही मैदान में कूद पड़े थे. ऐसे में यह वोट काटुआ साबित हुए और यदि ऐसा न होता तो बीजेपी के लिए हिमाचल में भी परिणाम कुछ और हो सकते थे. 

आकाश सक्सेना कौन हैं? आजम खान परिवार से छीना सुख-चैन, रामपुर की गद्दी भी हथिया ली  

सीएम बनने की कर रहे प्लानिंग

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने पिता प्रेम कुमाल धूमल के कार्यकाल में हुए काम गिना रहे थे और कई जगहों पर तो वे अपने पिता को लेकर भावुक भी हो गए थे. भले ही बीजेपी ने यह कहा था कि हिमाचल में पार्टी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है लेकिन इसके बावजूद अनुराग ठाकुर यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि यदि बीजेपी जीतेगी तो वे इस बार मुख्यमंत्री पद हासिल कर लेंगे लेकिन उनके अपने क्षेत्र में उनकी करारी हार ने न केवल उनका सीएम बनने का सपना तोड़ा बल्कि बीजेपी के हाथ से सत्ता भी चली गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Himachal Pradesh election result anurag thakur hamirpur district bjp lost all seats
Short Title
CM बनने का ख्वाब देख रहे अनुराग ठाकुर के घर में बुरी तरह हारी BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himachal Pradesh election result anurag thakur home seat bjp big lose
Date updated
Date published
Home Title

CM बनने का ख्वाब देख रहे अनुराग ठाकुर के घर में बुरी तरह हारी BJP, जमकर हुए ट्रोल