डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. करसोग में एक टाटा सूमो हादसे गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोग एक विवाह समारोह में लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मंडी से लगभग 25 किलोमीटर दूर कोटली के पास हुआ. पिकअप वैन चालाक ने अचाकन नियंत्रण खो दिया जिसेस हादसा हो गया. अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में जहर, डरा रहा AQI, कब तक घुटता रहेगा दम?
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिंता देवी, चंद्रा देवी और मस्त राम के रूप में की गई है. जबकि अन्य एक महिला और पुरुष की पहचान अभी नहीं हो सकी है. घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में रेफर किया गया है.
लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर का शव बरामद
वहीं, हिमाचल के कांगड़ा जिले में धौलाधार पर्वतमाला से लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रेज का शव बरामद कर लिया गया. उसे वायु मार्ग से धर्मशाला के करीब योल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि एंड्रेज ने 23 अक्टूबर को बीर से उड़ान भरी थी और वह धर्मशाला के समीप लापता हो गए थे. शव के मिलने के साथ ही दस दिन से जारी बचाव अभियान समाप्त हो गया. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, ''पैराग्लाइडर का शव मंगलवार को दिखा था लेकिन दुर्गम क्षेत्र और चट्टानों के कारण पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल के स्थानीय दल और मनाली में पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोही और अन्य पेशेवर कई प्रयासों के बाद भी उसे नहीं निकाल सके.'
उन्होंने कहा कि सेना से मांगी गई दो विशेष इकाइयों और आठ सदस्यीय दल ने दुर्गम पहाड़ियों पर चार किलोमीटर की यात्रा की और शव को हवाई मार्ग से धर्मशाला के पास योल पहुंचाया. आठ सदस्यीय दल में सेना के पांच और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के तीन लोग शामिल थे.' पुलिस ने बताया कि दूतावास और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोलैंड के चार नागरिकों ने 23 अक्टूबर को बीर से उड़ान शुरू की थी और ये सभी धर्मशाला के पास लापता हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Himachal Accident: हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत