Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में भूकंप (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास बताया जा रहा है. ये भूकंप इतना जोरदार से कि जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए और शोर मचाने लगे. रिएक्टर स्केल पर इस भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई. बता दें उत्तर भारत में सुंदरनगर शहर पहले से भी जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है.

म्यांमार में भी एक बार फिर से भूकंप के झटके
हालांकि अभी तक इस भूंकप से किसी भी तरह की जान-माल की हानी की खबर नहीं है. मंडी जिले में ये भूकंप करीब सुबह 9 बजकर 18 मिनट के आस-पास आया हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के भूकंप क्षेत्र में सामान्य हैं, लेकिन इनसे सतर्कता की जरूरत बनी रहती है. उधर म्यांमार में एक फिर से रविवार को धरती डगमग-डगमग डोली है. बता दें कि जब यहां पर पिछली वार भूकंप आया तो करीब 3 हजार लोगों की जान गई थी. म्यांमार समेत पूरी दुनिया उस तबाही के मंजर को कभी नहीं भूल सकती. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार  आज सुबह 7:54 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. 

यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में आया था भूकंप
इतना ही नहीं कल यानी 12 अप्रैल को पाकिस्तान समेत जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां भी भूकंप के झटको  से डरकर लोग अपने-अपने घर छोड़कर मैदान में जा खड़े हुए थै. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा था. हालांकि भूकंप के झटकों से कश्मीर में किसी भी तरह की जनहानि नही हुई हैं.
रिएक्टर स्कैल पर इस भूकंपन की तीव्रता 5.3 मापी गई थी. शनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का सटीक स्थान अक्षांश: 33.70 उत्तर, देशांतर: 72.43 पूर्व रहा था.  इस भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
himachal pradesh a strong earthquake struck himachal people came out of their homes in panic
Short Title
Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश में आया जोरदार भूकंप, जानें कितनी थी तीव्रता,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himachal Earthquake
Caption

Himachal Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश में आया जोरदार भूकंप, जानें कितनी थी तीव्रता, जम्मू-कश्मीर में भी डोली थी धरती

Word Count
375
Author Type
Author
SNIPS title