डीएनए हिंदी: राजस्थान में राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में अब एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections) से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली है. हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की मौजूदगी में बीजेपी (BJP) की सदस्यता ली है. इस मौके पर हिमाचल बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
पूर्व सीएम के खास रहे हैं हर्ष महाजन
आपको बता दें कि हर्ष महाजन कांग्रेस पार्टी का हिमाचल में एक बड़ा चेहरा रहे हैं. हर्ष महाजन 2003-08 तक वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वहीं हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खास भरोसेमंद लोगों में शामिल थे. हर्ष वर्ष 1993 से 2007 तक तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे.
Delhi | Harsh Mahajan, Himachal Pradesh Congress Committee working president, joins BJP in presence of Union Min Piyush Goyal.
— ANI (@ANI) September 28, 2022
Says, "I was in Congress for 45yrs... today, Congress has become directionless, leaderless. There's neither a vision nor workers on grassroots." pic.twitter.com/uGYT741pVp
इसके अलावा वर्ष 2007 के बाद से महाजन ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के चुनावों की जिम्मेदारी भी संभाली थी. वे 1993 में पहली बार विधायक बने थे. उनका यह करियर बताता है कि वे कांग्रेस के लिए प्रदेश की राजनीतिक के लिहाज से काफी अहम रहे हैं.
गहलोत-सोनिया मुलाकात आज, आलाकमान से मिली हरी झंडी तो कल करेंगे नामांकन
कांग्रेस को लगा है बड़ा झटका
ऐसे में यह माना जा रहा है कि हिमाचल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस हिमाचल में लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल रही थी. पार्टी को मंडी उपचुनावों में मिली जीत के बाद से ही बीजेपी यहां बैकफुट पर चली गई थी. इसके चलते यह माना जा रहा था कि इस बार बीजेपी को कांग्रेस कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन अब पार्टी को आंतरिक तौर पर अपने ही नेताओं से चुनौतियां मिलने लगी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कार्यकारी अध्यक्ष