डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) मुख्यमंत्री बने हैं. मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को हिमाचल प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद लोगों की निगाहें नए मंत्रिमंडल पर बनी हुई हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Ministers) में कौन-कौन से चेहरों को शामिल किया जाएगा और उनकी क्या भूमिका होगी, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई नेता मंत्री पद को लेकर अपनी लॉबिंग भी शुरू कर चुके हैं. चर्चा है कि कुल 10 नेताओं को हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में मंत्री बनाया गया है.

रविवार को शिमला में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं. इस सबमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किनारे कर दी गई हैं. अब चर्चाएं हैं कि उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंत्री बनाया जाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री कौन हैं, कैसे बढ़ा सूबे में सियासी कद? जानिए

हिमाचल प्रदेश सरकार में बन सकते हैं 10 और मंत्री
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 40 सीटों पर जीत मिली है. 3 निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के पाले में ही नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं. सीएम और डिप्टी सीएम के बाद कुल 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रियों के नाम को लेकर शनिवार को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद थीं.

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रतिभा सिंह सीएम पद की रेस में थीं लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह को तरजीह दी. अब चर्चा है कि विक्रमादित्य सिंह को अहम मंत्रालय देकर उनके परिवार और उनके समर्थक विधायकों को साधे रखने की कोशिश ज़रूरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए CM, राहुल-प्रियंका की मौजूदगी में ली शपथ 

इसके अलावा सुधीर शर्मा, जगत सिंह नेगी, धनीराम, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, सुधीर शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, विनय कुमार, इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, रोहित ठाकुर, राजेश धर्माणी, नंदलाल, सुंदर ठाकुर, कुलदीप सिंह पठानिया और कुलदीप सिंह राठौर के नाम भी मंत्री पद के लिए आगे चल रहा है. इन्हीं नेताओं में से एक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी बनाया जाना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu ministers list here is probable names
Short Title
सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, समझिए पूरा गणित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जल्द होगा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार
Caption

जल्द होगा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

Date updated
Date published
Home Title

सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, समझिए पूरा गणित