एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) समेत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की उस समय सांसें फूल गईं, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में हाईजैक होने का सिग्नल मिला. यह फ्लाइट दिल्ली से मुंबई जा रही थी. जिसमें 126 यात्री मौजूद थे. हालांकि, यह गलती से हुआ था. प्लेन के पायलट की ओर से सूचना मिली की उस तरह की कोई घटना नहीं हुई.
दरअसल, यह घटना सोमवार (27 जनवरी) की है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2957 ने सोमवार रात करीब 8:36 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. टेकऑफ के कुछ देर बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) प्लेन के हाईजैक होने का सिंग्नल मिला. यह देखते ही एटीसी में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी तमाम सुरक्षा एजेंसियों और मुंबई एयरपोर्ट को दी.
हाईजैक की सूचना मिलते ही मुंबई एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स, सीआईएसएफ और NSG को तैनात कर दिया गया. इस सिग्नल की जानकारी अन्य एयरपोर्ट को भी दी गई. एटीसी ने जब पायलट से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया सब ठीक है. प्लेन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पायलट ने कहा कि गलती से हाईजैक का अलार्म अलर्ट हो गया.
DGCA ने दिए जांच के आदेश
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के जान में जान आई और यात्रियों ने भी राहत की सांस ली. हालांकि, इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने लापरवाही नहीं बरती. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंडिंग होने तक CISF और NSG जवान तैनात रहे. लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जांच की गई. इस मामले में अब DGCA समेत कई एजेंसी जांच कर रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली से मुंबई जा रही Air India की फ्लाइट से मिला हाईजैक का सिग्नल, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप