डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बलिया से लेकर झारखंड के धनबाद कोयलांचल में बाहुबली माफिया के रूप में चर्चित रहे रामाधीर सिंह को पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में साल 1998 में ट्रेड यूनियन लीडर विनोद सिंह और उनके ड्राइवर मन्नू अंसारी की हत्या के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई उम्रकैद की सजा बरकरार रखा है.

रामाधीर सिंह यूपी के बलिया में जिला परिषद का अध्यक्ष रह चुका है. धनबाद के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने 19 अप्रैल 2015 को रामाधीर सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. निर्णय की तारीख पर रामाधीर अदालत में हाजिर नहीं हुआ था. बाद में उसने बिना सरेंडर किए निचली अदालत द्वारा दी गई सजा के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. 

उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर रामाधीर सुप्रीम कोर्ट गया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे कोई राहत नहीं दी थी और सरेंडर करने का आदेश दिया था. इसके बाद रामाधीर सिंह ने 20 फरवरी 2017 को अदालत में सरेंडर कर दिया था. तब से वह जेल में है. जेल जाने के बाद उसने धनबाद की अदालत के फैसले के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील की थी. जस्टिस सुजीत नारायण एवं जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने बुधवार को रामाधीर की अपील को खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा.

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 15 जुलाई 1998 को धनबाद में बिहार जनता खान मजदूर संघ के ट्रेड यूनियन नेता विनोद सिंह अपनी एंबेसडर कार से कतरास से धनबाद की तरफ जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर मन्नू अंसारी चला रहा था. कतरास के भगत सिंह चौक के पास एंबेसडर कार पहुंच कर धनबाद की ओर मुड़ने के लिए धीमी हुई, तब एक मारुति कार ने उसे ओवरटेक कर लिया. उसमें से कुछ राइफलधारी उतरे और एंबेसडर कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लगभग सात-आठ मिनट तक फायरिंग होती रह गई. इस अंधाधुंध गोलीबारी में कार में सवार विनोद सिंह और ड्राइवर मन्नू अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्याकांड से पूरे धनबाद में सनसनी फैल गई थी.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी, अर्धनग्न हालत में 2.5 घंटे मदद के लिए भटकती रही मासूम

विनोद सिंह धनबाद के बाहुबली नेता सकलदेव सिंह के भाई थे. उनकी खुद की पहचान भी बाहुबली ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर थी. विनोद सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर छत्तीस गोलियों के खोखे बरामद किये थे. कार भी पूरी तरह गोलियों से छलनी हो गई थी. हत्याकांड में माफिया किंग सूरजदेव सिंह के भाई बच्चा सिंह, रामाधीर सिंह और बेटे संजीव सिंह का नाम सामने आया था.

विनोद सिंह के छोटे भाई दून बहादुर सिंह ने इन तीनों के अलावा कुछ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 16 वर्षों तक चले मुकदमे के दौरान 19 गवाहों से पूछताछ की गई. इसके बाद धनबाद सिविल कोर्ट के तत्कालीन अपर न्यायायुक्त निकेश सिन्हा की अदालत ने रामाधीर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जबकि, उनके बड़े भाई और झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. अन्य आरोपियों में राजीव रंजन, शेर बहादुर और अनिल यादव लापता हैं. (इनपुट- आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
High Court upheld the life sentence of Dhanbad bahubali Ramdhari Singh
Short Title
कौन है बाहुबली रामधीर सिंह, जिन्हें 25 साल पुराने मामले में हुई उम्रकैद की सजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bahubali Ramdhir Singh
Caption

Bahubali Ramdhir Singh

Date updated
Date published
Home Title

कौन है बाहुबली रामधीर सिंह, जिन्हें 25 साल पुराने मामले में हुई उम्रकैद की सजा
 

Word Count
572