हेमंत सोरेन ने एक बार फिर झारखंड की कमान संभाल ली है. उन्होंने चौथी बार CM पद की शपथ (Hemant Soren Oath Ceremony) ली. राज्य की राजधानी रांची में हुए भव्य शपथ समारोह में हेमंत सोरेन 14वें मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल संतोश कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके शपथ समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत INDIA ब्लॉक के कई नेता पहुंचे.

हेमंत सोरेन रिकॉर्ड चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों से हराया था. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल कर अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 24 सीट ही मिल सकी.

शपथ समरोह में पहुंचे ये दिग्गज नेता
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल मौजूद थे. शपथ लेने से पहले कुर्ता-पायजामा पहने सोरेन ने JMM अध्यक्ष और अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की.

INDIA ब्लॉक के पास बहुमत से 15 सीटें ज्यादा
झारखंड विधानसभा में कुल सदस्य संख्या 81 है और बहमत के लिए 41 विधायकों का जादुई आंकड़ा चाहिए. INDIA गठबंधन ने 56 सीटें हासिल की हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 15 ज्यादा है.

Who is Hemant Soren?
हेमंत सोरेन झारखंड़ मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे हैं. हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को हुआ था. पटना से स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने रांची के BIT (मेसरा) से Mechanical Engineering में दाखिला लिया, लेकिन वह डिग्री पूरी नहीं कर पाए. हेमंत ने 2009 में दुमका सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा की सीट छोड़ दी.

अर्जुन मुंडा सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया और सितंबर 2010 से जनवरी 2013 इस पद पर बने रहे. इसके बाद 13 जुलाई 2013 को आरजेडी और कांग्रेस की समर्थन से वह राज्य के सीएम बन गए. उनका यह पहला कार्यकाल करीब 17 महीने का था. इसके बाद 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 तक दूसरी बार और 4 जुलाई 2024 से 27 नवंबर 2024 तक तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. आज 29 नवंबर 2024 को उन्होंने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hemant soren oath chief minister of jharkhand He became CM for fourth time jmm india bloc congress
Short Title
झारखंड में हेमंत सोरेन ने बनाया रिकॉर्ड, चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hemant Soren Oath
Caption

Hemant Soren Oath

Date updated
Date published
Home Title

झारखंड में हेमंत सोरेन ने बनाया रिकॉर्ड, चौथी बार ली CM पद की शपथ, जानिए इनका राजनीतिक करियर

Word Count
437
Author Type
Author