डीएनए हिंदी: कथित जमीन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत ने पहले बुधवार देर शाम को ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. उनकी जगह पर चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत गठबंधन के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है. इस्तीफा देने का बाद हेमंत सोरेन राज्यभवन से निकल गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी का दावा है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले लिया है.
Hemant Soren Live Update:-
- हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कविता के जरिये अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा है कि वे हार नहीं मानेंगे. हर पल लड़े हैं और हर पल लड़ेंगे.
यह एक विराम है
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 31, 2024
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/oduWMRGOmQ
- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में आदिवासी संगठन भड़क गए हैं. आदिवासी संगठनों ने गुरुवार 1 फरवरी को इस कार्रवाई के खिलाफ झारखंड बंद की घोषणा की है.
- हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ रांची हाई कोर्ट में अपील की है. अपील में ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया गया है. हेमंत सोरेन के खिलाफ से दाखिल याचिका पर कल सुबह हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.
- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि ED, CBI, IT अब भाजपा के ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं.
ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2024
खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले उनका मुख्यमंत्री आवास पर मेडिकल चेकअप किया गया है. इसके बाद उन्हें ईडी दफ्तर लाया गया है. हेमंत की पत्नी कल्पना और दोनों बच्चे भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं.
- ईडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी सूत्रों का दावा है कि उन्हें कम से कम 10 दिन के लिए रिमांड पर सौंपने की मांग ईडी की तरफ से कोर्ट से की जाएगी.
#WATCH | Hemant Soren arrives at his residence after submitting his resignation as Jharkhand CM to Governor CP Radhakrishnan at Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/fH4kq83LKa
— ANI (@ANI) January 31, 2024
- ईडी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत से बचने के लिए उन्हें गिरफ्तारी से पहले राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देने का मौका दिया गया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
(सोर्स: राजभवन) https://t.co/zRGgcytoSL pic.twitter.com/pc7xss1sRM
- राजभवन के बाहर झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन ने दावा किया कि हमारे पास 43 विधायकों का समर्थन है. हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल ने हमें जल्द बुलाने के लिए कहा है.
- झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया है. इसके बाद हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हमारे साथ 47 विधायक हैं.
#WATCH रांची (झारखंड): कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा, "हेमंत सोरेन ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया है और हम लोगों ने अपना दावा पेश किया। हमारे साथ 47 MLA हैं...हम लोगों ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।" pic.twitter.com/c6VdSzAuNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
- राजभवन के बाहर जेएमएम के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. उनका कहना है कि हम चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ आज ही दिलाना चाहते थे, लेकिन राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया.
- JMM के नेता सुबोध कांत सहाय ने दावा किया कि ईडी ने हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने पर मजबूर किया है. बीजेपी एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान कर रही है. बता दें कि गठबंधन के तमाम विधायक बुधवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हो गए थे.
- मंगलवार को हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई थी. जिसमें फैसला ले लिया गया था कि अगर पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार करती है तो सरकार की अगुवाई कौनक करेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ईडी के खिलाफ 1 फरवरी को झारखंड बंद, हेमंत सोरेन ने कविता लिखकर कहा 'हार नहीं मानूंगा'