डीएनए हिंदी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में नोटिस भेजा था. सीएम को गुरुवार को ईडी (ED) के सामने पेश होना था लेकिन अहम बात यह है कि वे ईडी के सामने नहीं पेश हुए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को कार्रवाई करनी है तो उन्हें गिरफ्तार कर ले लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि झारखंड के सीएम किसी भी वक्त गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र में पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के साथ भी हुआ था.
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते यह संभावनाएं हैं कि इससे उनके विकल्प और कम हो सकते हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सहयोग न करने के चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. हेमंत सोरेन का यह रवैया उन पर काफी भारी पड़ सकता है. उन्हें अब अनिल देशमुख की तरह गिरफ्तारी का भी सामना करना पड़ सकता है.
MCD Election: बीजेपी काटेगी 70 फीसदी पार्षदों के टिकट? कांग्रेस बना रही यह प्लान
आपको बता दें कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट PMLA के प्रावधानों के तहत समन दस्तावेज पेश करने के मामले में ईडी के पास सिविल कोर्ट जितनी शक्तियां हैं. दूसरी तरफ सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में काफी मजबूत सबूत मौजूद हैं जो आरोपियों के साथ उनकी संलिप्तता को देखने को मिली है.
एजेंसी द्वारा लगाए गए आरोपों में यह भी कहा गया है कि न केवल उनके साथ राजनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं, बल्कि अवैध रूप से हासिल किए गए खनन और अन्य कारोबारों के लिए कथित तौर पर आगे रहकर काम कर रहे थे. ऐसे में सीएम की गिरफ्तारी जेएमएम और झारखंड सरकार के लिए झटका हो सकती है.
Gujarat Election: कौन हैं इसुदान गढ़वी? ड्राई स्टेट में शराब पीने के लिए हो चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप थे और उन्होंने ईडी के तीन समन नजरंदाज किए थे और वे फिर अंडरग्राउंड भी हो गए थे. इसके बाद उनक खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. उनके खिलाफ अभी भी केंद्रीय जांच एजेंसी जांच में जुटी हुई हैं और देशमुख को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या ED का नोटिस छोड़कर हेमंत सोरेन ने कर दी अनिल देशमुख वाली गलती? हो सकती है बड़ी कार्रवाई