डीएनए हिंदी: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के खाते में 36 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम सीज़ किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि अपने रिश्तेदारों को खनन का अवैध पट्टा देने के एक मामले में खुद हेमंत सोरेन के खिलाफ भी जांच चल रही है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का यह मामला भी अवैध खनन से ही जुड़ा हुआ है.
मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है. जांच के दौरान अवैध धन की खबर लगते ही ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके अन्य सहयोगियों के कुल 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज़ कर दिए थे. यह कार्रवाई पीएमएलए एक्ट के हिसाब से की गई थी. इससे पहले भी ईडी ने 19 जगहों पर तलाशी ली थी. इन तलाशी अभियानों के बाद 5.34 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे.
यह भी पढ़ें- Smart City Fund खर्च करने में तमिलनाडु सबसे आगे, जानिए बाकी के राज्यों ने कितना किया काम?
लगातार हो रही है ED की छापेमारी
इससे पहले, मई महीने में ईडी ने MNREGA घोटाले के मामले में भी दर्जनों जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 19.76 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. जिन जगहों पर छापेमारी की गई थी उसमें IAS पूजा सिंघल के ठिकाने भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- DSP Murder: हरियाणा में डीएसपी पर डंपर चढ़ाने वालों का 4 घंटे के अंदर एनकाउंटर, एक घायल
दरअसल, हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड की कई खनिज खदानों के पट्टे अपनी पत्नी और अपने रिश्तेदारों को अवैध तरीके से दे दिए. इसी मामले में बीजेपी की शिकायत पर हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच चल रही है. बीजेपी का दावा है कि इस मामले में दोषी पाए जाते ही हेमंत सोरेन को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Money Laundering केस में हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला