डीएनए हिंदी: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में चल रहे आंदोलन के समर्थन में शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. आज उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को अपना इस्तीफा भेज दिया. इसके साथ उन्होंने मराठा आरक्षण की मांग के लिए भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारंगे के समर्थन में भी पहुंचे. आइए हम आपको बताते हैं कि हिंगोली से लोकसभा सीट से एकनाथ शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल कौन हैं...
आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मराठा कार्यकर्ताओं से हेमंत पाटिल ने आज पोफाली कारखाना इलाके में मुलाकात की. इस दौरान ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि मराठा आरक्षण का मुद्दा कई वर्षों से चल रहा है और आरक्षण को लेकर समाज की भावना बहुत आक्रामक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि वह मराठा समाज और किसानों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता हैं इसलिए आरक्षण के मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केरल में एक के बाद एक तीन धमाके, 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ
Maharashtra | Shiv Sena MP Hemant Patil resigns from the post of MP in support of the ongoing movement in the state demanding Maratha reservation. He sent his resignation to Lok Sabha Speaker Om Birla
— ANI (@ANI) October 29, 2023
कौन हैं हेमंत पाटिल
हेमंत पाटिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की काफी करीबी हैं. उन्होंने नगर सेवक और अस्थाई समिति अध्यक्ष के साथ शिवसेना जिला प्रमुख के रूप में भी काम किया है. राजनीति की शुरुआती दिनों में वह राज ठाकरे के बेहद करीब थे लेकिन वह शिवसेना में ही रहे. जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने शिवसेना से हिंगोली से संसद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हेमंत पाटिल चर्चा में आए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने नांदेड के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल की साफ सफाई का जायजा लिया था. इस दौरान गंदा शौचालय देखकर वह भड़क गए थे और अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ कराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
कौन हैं हेमंत पाटिल, जिन्होंने मराठा आरक्षण के समर्थन में लोकसभा स्पीकर को भेजा इस्तीफा