धनतेरस के दिन यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम देखने को मिला. कनॉट प्लेस, नोएडा अट्टा मार्केट, एमजी रोड आदि एनसीआर की मुख्य सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार, कश्मीरी गेट बस टर्मिनल और एयरपोर्ट और स्टेशन जाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. नोएडा पुलिस ने भी बाजार जाने के लिए अपने वाहन से न जाने की सलाह दी है. नोएडा पुलिस का आग्रह है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
मंगलवार को सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली. लोग त्योहार के चलते बाजार भी जा रहे हैं और अपने-अपने घर भी. ऐसे में सार्वजनिक जगहों हों या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सभी जगहों पर भीड़ देखने को मिल रही है. ये भीड़ त्योहार से पहले और बाद में भी देखने को मिलेगी. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारियां की हैं. पुलिस ने अव्यवस्था से बचने के लिए लोगों को आनंद विहार, नई दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों से मेट्रो से जाने की सलाह दी है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेन से सफर करने वालों को कहा कि वे समय से पहले वहां जाएं ताकि किसी अफरा-तफरी में न फंसें.
मेट्रो ने बढ़ाई फेरों की संख्या
दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 एक्स्ट्रा ट्रिप्स जोड़ रही है. मतलब दिल्ली मेट्रो ने अपने फेरों की संख्या बढ़ा दी है. चाहे आप त्यौहारी बाजारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों, या बस शहर की सैर कर रहे हों, मेट्रो से सफर करके ट्रैफिक और प्रदूषण से बचें. दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दिल्ली मेट्रो के साथ अपने सफर को अधिक सुगम और सरल बनाएं. DMRC के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों पर भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 एडिशनल टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया गया है. इसके साथ ही 318 एडिशनल कस्टमर केयर एजेंटों की तैनात की गई है. लोगों से ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला टिकट खरीदने और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने की अपील की गई है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 28, 2024
In view of Celebration of "Rashtriya Ekta Diwas" on Patel Chowk on 31st October, 2024 on the occasion of Birth Anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, traffic regulations will be effective.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/HJ2Kh52shR
भीड़भाड़ वाली जगहों पर न करें अवैध पार्किंग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी प्रमुख बाजारों के आसपास यातायात व्यवस्था संभालने के लिए एडिशन पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. कई जगह मैनुअली ट्रैफिक चलाया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के अपील की है कि चावड़ी बाजार, सरोजिनी नगर, लापजपत नगर, कनॉट प्लेट, खान मार्केट, करोल बाग, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली, आनंद विहार समेत अन्य बााजरों में जाने वाले लोग अवैध पार्किंग न करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उफ्फ... धनतेरस पर दिल्ली-NCR में तगड़ा जाम, त्योहार पर किन रास्तों से नहीं जाना है? देखें ट्रैफिक एडवाइजरी