डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर और आसपास के कई शहरों में पिछले दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश की वजह से लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत तो जरूर मिली है लेकिन सड़क पर उनकी समस्या बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. बारिश की वजह से सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही हालात खराब नहीं हैं बल्कि कई राज्यों में भी मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, आज दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.

पढ़ें- Weather: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आइए आपको बताते हैं 'आफत की बारिश' से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से गंगोत्री राजमार्ग बंद है. हेलकुगाड के पास लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. भूस्खलन बंद होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने का काम शुरू होने की उम्मीद है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से 2 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं.
  • राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में आज और कल स्कूल बंद रहेंगे. गौतमबुद्धनगर के डीएम ने जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी आज स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
  • नोएडा में आज सुबह भारी बारिश के चलते कलेक्ट्रेट ऑफिस तालाब में तब्दील हो गया है. इसके अलावा डीएम ऑफिस भी जलमग्न हो गया. सूरजपुर में भी कलेक्ट्रेट में बारिश का पानी भर गया.
  • हरियाणा के गुरुग्राम में कल बारिश की वजह से लंबा जाम देखा गया था. बारिश के कारण यहां जयपुर एक्ससप्रेस-वे पर जलभराव की तस्वीरें भी सामने आईं थीं. गुरुग्राम में आज स्कूल बंद हैं. यहां कॉरपोरेट्स को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है.
  • यूपी के अलीगढ़ में रात 3 बजे बड़ा हादसा हुआ है. यहां बारिश की वजह से एक मकान भरभरा कर गिर गया. मकान में 9 लोग सो रहे थे. इन लोगों को स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • बारिश की वजह से यूपी के हाथरस, अलीगढ़, औरैया, फर्रुखाबाद, कासगंज, हमीरपुर और कानपुर सहित कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. 
  • यूपी के बिजनौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यहां पूरी रात बारिश हुई है. बारिश की वजह से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है जिस वजह से गंगा से सटे गांवों में कटान देखा गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से गंगा किनारे न जाने की अपील की है.
  • मध्य प्रदेश में भी आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां ग्वालियर चंबल संभाग के साथ दतिया , ग्वालियर ,गुना,आगर,शाजापुर, झाबुआ, बड़वानी ,खरगोन, बुरहानपुर,बैतूल, मण्डला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल ,इंदौर, उज्जैन जिले के साथ रीवा, सागर ,शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आज भोपाल में भी बारिश हो रही है.
  • Skymetweather के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, वेस्ट यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.
  • पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Heavy Rain in Delhi NCR IMD Predication aaj ka mausam 10 latest updates
Short Title
IMD Rain Alert: आफत बना लौटता मानसून, जानिए बारिश से जुड़े 10 लेटेस्ट अपडेट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली में आफत की बारिश
Caption

दिल्ली में आफत की बारिश

Date updated
Date published
Home Title

IMD Rain Alert: आफत बना लौटता मानसून, जानिए बारिश से जुड़े 10 लेटेस्ट अपडेट्स