डीएनए हिंदी: भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में लोगों को समस्याएं हो रही हैं. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई जोरदार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के चलते हिमाचल प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई है. भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली हाइवे बाधित हो गया है और इस रूट पर लंबा जाम लग गया है. वहीं, असम में बाढ़ के चलते 1.7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मुंबई और राजस्थान में भी भारी बारिश का असर देखा जा रहा है और जगह-जगह जलभराव की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
BMC के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 31 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि एक दिन पहले की तुलना में काफी कम है. वहीं, मुंबई के पूर्वी उपनगरीय इलाकों में 54 मिलीमीटर तो पश्चिमी इलाकों में 59 मिलीमीटर बारिश हुई है. अनुमान है कि मुंबई और इसके आसपास के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. जगह-जगह पर हो रहे जलभराव के चलते ट्रैफिक प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई में आ गया मॉनसून, जानिए कब, कितनी होगी बारिश, कैसा रहेगा मानसून
Himachal Pradesh | Heavy rainfall in Mandi district leads to landslide on Chandigarh-Manali highway near 7 Mile; causes heavy traffic jam pic.twitter.com/GfFtAcR9O5
— ANI (@ANI) June 26, 2023
असम में बाढ़ से लाखों लोग परेशान
बाढ़ का सबसे ज्यादा असर असम में देखा जा रहा है. असम के कई जिलों में आई बाढ़ के चलते लगभग 1.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालने और उन तक राहत पहुंचाने के लिए NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े विभागों के हजारों कर्मचारी लगातार सक्रिय हैं. लोगों के खाने-पीने और अन्य जरूरतों का इंतजाम भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 9 जिलों में 5 लाख लोग प्रभावित, NDRF और SDRF की टीमें तैनात
हिमाचल प्रदेश में कुछ ही घंटों में हुई तेज बारिश के चलते कई इलाकों में सैलाब सा आ गया है. शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू के कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. भूस्खलन के चलते कई घर और पेड़ पानी में बह गए हैं और रास्ते भी बंद हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारी बारिश से हिमाचल में मची तबाही, असम में आई बाढ़, जानिए दूसरे राज्यों का कैसा है हाल