डीएनए हिंदी: हम फिलहाल फरवरी के मध्य में हैं. यह ऐसा समय है जब गुलाबी ठंड आ जाती है और लोग हाफ स्वेटर में दिखने लगते हैं लेकिन इस बार स्थिति अलग है. कड़ाके की ठंड के बाद अचान पिछले एक हफ्ते में अधिकतम तेजी से ऊपर भागा है जिससे उत्तर भारत में तापमान फरवरी में ही 40 डिग्री तक पहुंचता दिख रहा है यानी जून जैसी गर्मी साल के दूसरे महीने में ही महसूस होने के आसार हैं. गुजरात के भुज में जहां लोगों को पसीने छूटने लगे हैं तो वहीं लोगों ने घरों के पंखों की स्पीड बढ़ा दी है. लेकिन इसकी वजह क्या है चलिए समझते हैं.
फरवरी के वक्त में पहले कड़ाके की ठंड पड़ती थी. पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश, मैदानों पर कोहरे की धुंध दिखती थी लेकिन अब इस साल यह नहीं दिख रहा है बल्कि मौसम ने चाल बदल ली है. गुजरात से लेकर महाराष्ट्र राजस्थान तक में पारा 40 डिग्री के पार जाने को आमादा है. धर्मशाला में 52 साल रिकॉर्ड टूट गया.
Delhi is heating up. 33.6 degree #maximum today is highest during decade for #Delhi in February. Some relief after 48 hours. But will remain above normal. Heat is going to persist. May impact yield and quality of crops. #DelhiWeather #DelhiHeatwave @SkymetWeather @JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) February 20, 2023
नीतीश कुमार को बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का ऐलान
बता दें कि मौसम का बदलना समुद्री हवा सूर्य और दबाव पर निर्भर करता है. भारत में सर्दी भू मध्य सागर की उठापटक के जरिए आती है. कहीं बारिश होती है तो कही बर्फ गिरती है लेकिन इस बार स्थिति कुछ बदली हुई दिखी. इस बार वेस्टर्न इफेक्ट यानी तूफाना काफी नर्म रहा और नतीज यह कि न तो जनवरी में उत्तर भारत में ज्यादा बारिश हुई और न ही पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिली.
कई राज्यों में तेजी से बदलेगा मौसम, कहीं आएगी आंधी तो कहीं है तूफान और बारिश का अलर्ट
पहले जो मॉनसून का एंटी साइक्लोन अप्रैल में बनता था तो वहीं अब यह फरवरी में ही बन गया है. नतीजा यह है कि कई इलाकों में सूखा पड़ रहा है और मौसम का संतुलन पूरी तरह से खत्म हो चुका है और यह अनुमान के अनुसार भारत में गर्मी का प्रकोप इस साल ज्यादा हो सकता है और आपको हीटवेव के थपेड़े मार्च में ही देखने को मिल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Heatwave: फरवरी में ही पड़ेगी जून जैसी गर्मी, 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, जान लें मौसम का मिजाज