मार्च का महीना खत्म होते-होते गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया था. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने वाली है. इस दौरान मध्य और पूर्वी भारत के उत्तरपश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चलने की आशंका जताई गई है. IMD ने सोमवार को कहा कि अप्रैल का महीना बेहद गर्म रहने की उम्मीद है, जिसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में पांच से छह दिन लू चलने की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में दो से तीन दिन लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में अप्रैल, मई और जून में कुल 10-12 दिन लू चलने की संभावना है.
IMD ने दी जानकारी
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक गर्म हवाएं चलने की संभावना है." मोसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में असहनीय गर्मी पड़ने वाली है. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक गर्म हवाएं चलने की संभावना है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी भाग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा गर्मी का हाल
स्काईमेट के अनुसार मार्च बसंत ऋतु का महीना है और अप्रैल और मई से प्री मॉनसून सीजन की शुरुआत होती है. अप्रैल में तापमान में तेजी से उछाल आ सकता है. मार्च की तुलना में अप्रैल का अधिकतम औसत तापमान 36.5 डिग्री तक रहता है. यानी सामान्य तौर पर भी अप्रैल का तापमान 7 डिग्री तक अधिक रहेगा. कड़ी धूप खिलने से तापमान तेजी से बढ़ेगा. हालांकि, बीच-बीच में थोड़ी हवा चलने से राहत मिल सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi Weather Updates
Heatwave: अप्रैल के महीने में ही दिखने लगा चिलचिलाती गर्मी का असर, दिल्ली से लेकर बिहार तक लू का अलर्ट जारी