दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल-ओडिशा जैसे राज्य भी इस वक्त भीषण गर्मी (North India Weather) की चपेट में हैं. पूरे उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के कुछ जिलों में अगले 5 दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण के राज्यों में भी लोगों को हाई ह्यूमिडिटी की वजह से खासी परेशानी हो रही है. जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट. 

बंगाल और ओडिशा में जारी रहेगा लू का कहर 
मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और उससे सटे ओडिशा के जिलों में अगले 5 दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी कई शहरों में पारा 40 को छू गया है. 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे के इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. तेज गर्मी के कहर से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं नईमा खातून जो बनीं AMU की कुलपति, 100 साल बाद यूनिवर्सिटी को मिली महिला VC


मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी पारा ने बढ़ाई टेंशन 
मध्य प्रदेश में भी इस वक्त प्रचंड गर्मी पर रही है. रात में भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अप्रैल के बचे हुए बाकी सभी दिनों में तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं जताई है. साथ ही, पूरे प्रदेश में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी सुबह से ही तापमान चढ़ने लगता है और 7-8 बजे तक तेज गर्मी पड़ने लगती है.


यह भी पढ़ें: सूरत में कांग्रेस से कहां हो गई चूक? जिसने BJP को बिना लड़े बना दिया विजेता  


लखनऊ, वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों में इस वक्त तापमान 40 डिग्री से ऊपर या आसपास बना हुआ है. बुंदलेखंड के इलाक में भी गर्मी को देखते हुए लोगों को घर से निकलते वक्त सतर्कता बरतने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी और ह्युमिडिटी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
heatwave alert for next 5 days eastern india know weather update imd alert delhi ncr bihar up bengal
Short Title
अगले 5 दिनों के लिए पूर्वी भारत में हीट वेव अलर्ट, जानें मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
North India Weather Alert
Caption

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर

Date updated
Date published
Home Title

अगले 5 दिनों के लिए पूर्वी भारत में हीट वेव अलर्ट, जानें मौसम का हाल

 

Word Count
433
Author Type
Author