Jharkhand heatwave 2025: झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है और सात जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में शनिवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक था. 

सात जिलों में अलर्ट जारी

डाल्टनगंज में तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बोकारो थर्मल स्थित मौसम केंद्र में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. जबकि राज्य की राजधानी रांची में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, गढ़वा, गोड्डा और पाकुड़ में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 मार्च के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, क्योंकि तब क्षेत्र में बारिश और आंधी की संभावना है. 


यह भी पढ़ें - Book Review: भौगोलिक और सामाजिक परिवेश का रोचक वृतांत है 'झारखंड से लद्दाख'


 

कब होगी बारिश?

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, '16 मार्च के लिए सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और बोकारो में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.' 19 मार्च के बाद मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि बंगाल की खाड़ी से नमी आने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 21 और 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.' लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौजूदा हीटवेव की स्थिति के दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Heat is already wreaking havoc mercury reached above 40 degree Celsius in 7 districts of Jharkhand IMD told when it will rain
Short Title
अभी से कहर बरपा रही गर्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईएमडी
Date updated
Date published
Home Title

अभी से कहर बरपा रही गर्मी, झारखंड के 7 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा, IMD ने बताया कब होगी बारिश

Word Count
319
Author Type
Author