Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गुमलनार गांव में जब शहीद सुदर्शन वेट्टी का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो पूरा गांव उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. उनकी पत्नी बेसुध थीं और बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. गांव के बुजुर्गों ने उनकी परंपरा के अनुसार, शहीद जवान के मासूम बेटे को मुखाग्नि देने का फैसला लिया. यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें छलक पड़ीं. उनका यह बलिदान हमें याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे जवान क्या-क्या सहते हैं.
देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे सुदर्शन वेट्टी
सुदर्शन वेट्टी एक जिम्मेदार जवान और परिवार के पालनकर्ता थे. उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दी. बीजापुर में हुए इस नक्सली हमले में उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके साथी जवानों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि सुदर्शन हमेशा निडर और अपने काम के प्रति समर्पित थे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं वी. नारायणन? जो 14 जनवरी से संभालेंगे ISRO के नए चीफ का पद
गांव में पसरा मातम, सरकार से बड़ी उम्मीदें
दिल को चीर देने वाला दृश्य... दो महीने का मासूम अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देता हुआ. 💔
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) January 7, 2025
बीजापुर में हुए नक्सली हमलें में शहीद जवान, सुदर्शन वेट्टी के गांव गुमलनार में हर आंखें नम है. pic.twitter.com/zxR0zC626U
सुदर्शन के परिवार और गांववालों ने नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गांव के लोगों का कहना है कि ऐसे हमलों से न केवल जवानों के परिवार टूट जाते हैं, बल्कि पूरा देश प्रभावित होता है. वहीं, सरकार ने सुदर्शन के परिवार को हर संभव सहायता और नक्सलवाद पर कठोर कदम उठाने का आश्वासन दिया है. सुदर्शन वेट्टी की शहादत एक बड़ा बलिदान है, जिसने पूरे देश को नक्सल समस्या की गंभीरता पर सोचने को मजबूर कर दिया है. उनका यह बलिदान हमें याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे जवान क्या-क्या सहते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नक्सली हमले में शहीद CRPF जवान को दो महीने के मासूम ने दी अंतिम विदाई, Video देख हर आंख हुई नम