Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ शब्दों के तीखे वार के प्रहार शुरू हो गए हैं. बीते दिनों भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों को लेकर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी पर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. प्रियंका ने बुधवार को उन पर पलटवार करते हुए कहा, 'उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में नहीं कहा.'

पिछले सप्ताह, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में BJP के उम्मीदवार ने अपनी टिप्पणी के कारण बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. उनकी टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की, जिन्होंने उनकी टिप्पणियों को 'अरुचिकर' और 'सेक्सियेस्ट' बताया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद निकलते हुए कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी 'हास्यास्पद' थी.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में बात नहीं की. यह सब बेकार की बातें हैं. चुनाव के दौरान हमें दिल्ली के लोगों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए.' बिधूड़ी की टिप्पणी अन्य पार्टी नेताओं को पसंद नहीं आई. कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा था कि उनकी टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी 'घिनौनी मानसिकता' को दर्शाती है. वहीं, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने भी बीजेपी नेता की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी. 


यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे सड़कें', BJP नेता रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, भड़की कांग्रेस


बिधूड़ी ने मांगी थी माफी
चौतरफा विरोध होते देख बिधूड़ी ने अपने बयान माफी मांग ली थी. साथ में स्पष्टीकरण भी दिया था. हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए खुद का बचाव किया कि ऐसे बयान पहले भी लोगों द्वारा दिये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और अगर मेरे शब्दों से किसी को दुख हुआ है तो मैं उन्हें वापस लेता हूं. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
He never talked about his cheeks Priyanka Gandhi hits back at BJP Ramesh Bidhuri statement Delhi Assembly Election 2025
Short Title
'उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में बात नहीं की'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रियंका गांधी
Date updated
Date published
Home Title

'उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में बात नहीं की', BJP के रमेश बिधूड़ी के बयान पर आया प्रियंका गांधी का पलटवार

Word Count
367
Author Type
Author