डीएनए हिंदी: IT कंपनी HCL के संस्थापक शिव नादर 1,161 करोड़ रुपये के वार्षिक दान के साथ देश के सबसे बड़े परोपकारी बनकर उभरे हैं. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 से यह जानकारी मिली. रिपोर्ट के अनुसार 77 वर्षीय नादर ने प्रतिदिन तीन करोड़ रुपये दान देने के साथ 'भारत के सबसे बड़े दानवीर' व्यक्ति का खिताब हासिल किया.

विप्रो के 77 वर्षीय अजीम प्रेमजी पिछले दो वर्षों से लगातार शीर्ष स्थान पर रहने के बाद इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गए. उन्होंने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति 60 वर्षीय गौतम अडाणी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने 190 करोड़ रुपये दान किए.

IND vs PAK: 'रोहित शर्मा वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा, भारत विश्व चैंपियन बनेगा': गंभीर का विस्फोटक इंटरव्यू

 एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 के मुताबिक भारत में कुल 15 व्यक्तियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक दान दिया, इसके बाद 20 व्यक्तियों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया और इसके बाद 43 व्यक्तियों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया. 

कहां ठहरते हैं नितिन और निखिल कामत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्सन एंड टुब्रो के समूह चेयरमैन 80 वर्षीय ए एम नाइक ने 142 करोड़ रुपये का दान दिया और वह देश के सबसे उदार पेशेवर प्रबंधक हैं. जेरोधा के नितिन कामत और निखिल कामत ने अपने दान को 300 प्रतिशत बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया. 

टॉप 10 दानवीरों में ये भी हैं शामिल

माइंडट्री के सह-संस्थापक सुब्रतो बागची और एन एस पार्थसारथी शीर्ष 10 दानदाताओं में शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक ने 213 करोड़ रुपये दान दिए. क्वेस कॉरपोरेशन के चेयरमैन अजीत इसाक ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु को 105 करोड़ रुपये दान में दिए. वह दानियों की सूची में 12वें स्थान पर रहे. 

गावस्कर ने बताया कैसे कार्तिक के साथ पंत को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह

इंडिगो ने दिया कितना दान?

इंडिगो एयरलाइंस के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने आईआईटी, कानपुर को 100 करोड़ रुपये दान में दिये. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक देने वाले दाताओं की संख्या दो से बढ़कर 15 हो गई है. 

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, 'अरबपति परोपकार के कार्यों में शामिल रहते हैं और मुझे उम्मीद है कि ये संख्या अगले पांच वर्षों में कम से कम दोगुनी हो जाएगी.'

T20WC22: श्रीलंका-नीदरलैंड्स Super 12 में, जानें किस टीम का भारत से होगा मुकाबला

ये महिला है सबसे बड़ी दानवीर

इंफोसिस के नंदन नीलेकणि, क्रिस गोपालकृष्णन और एस डी शिबूलाल ने क्रमशः 9वें, 16वें और 28वें स्थान पर रहते हुए 159 करोड़ रुपये, 90 करोड़ रुपये और 35 करोड़ रुपये का दान दिया. इस साल सूची में 19 नये नाम जोड़े गए, जिन्होंने कुल 832 करोड़ रुपये का दान दिया. इस साल की सूची में छह महिलाएं शामिल हैं और 120 करोड़ रुपये के दान के साथ 63 वर्षीय रोहिणी नीलेकणी देश की सबसे उदार महिला परोपकारी हैं.  (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
HCL founder Shiv Nadar bet Azim Premji to become India EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022
Short Title
अंबानी-अडानी नहीं, शिव नाडर हैं देश के सबसे बड़े दानवीर, जानिए किसने कितना किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिव नादर हैं सबसे बड़े परोपकारी. (फाइल फोटो)
Caption

शिव नादर हैं सबसे बड़े परोपकारी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

अंबानी-अडानी नहीं, शिव नाडर हैं देश के सबसे बड़े दानवीर, जानिए किसने कितना किया दान?