लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के दौरान कई नेताओं को उनकी पार्टी की तरफ से खूब मौके दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई नेता अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी नेता जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) भी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वो कल पांचवें फेज में हो रहे मतदान के दौरान वोट डालने नहीं गए. उनका मतदान केंद्र हजारीबाग (Hajaribag) में स्थित हुपात में मौजूद था. वहां उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक उनकी प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन वो नहीं आए. इस दौरान उनके पिता यशवंत सिन्हा और माता नीलिमा सिन्हा मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.
जयंत से पार्टी की नाराजगी
पार्टी को उनका ये रुख पसंद नहीं आया है. इसे लेकर पार्टी ने नोटिस जारी कर उनसे दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की तरफ से पूछा गया है कि 'आपने चुनाव के समय पार्टी के लिए प्रचार क्यों नहीं किया, ना ही पार्टी से संबंधित कर्यों में शामिल रहें. साथ ही वोटिंग में भी भाग नहीं लिया. इसके पीछे की वजह क्या है. इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है.'
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'हमने पीएम चुना था, थानेदार नहीं' AAP नेताओं की लगातार गिरफ्तारी पर बोले Arvind Kejriwal
2019 में बने थे यहां से सांसद
बताया जा रहा है कि जयंत सिन्हा हर बार वहां मतदान के लिए जाते थे. कहा जा रहा है कि जयंत सिन्हा को मिला ये नोटिस बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर भेजा गया है. बीजेपी नेता आदित्य साहू से जब कार्रवाई को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जयंत सिन्हा की प्रतिक्रिया के हिसाब से तय किया जाएगा. आपको बताते चलें कि जयंत सिन्हा 2019 में हजारीबाग से सासंद थे. इस बार पार्टी की तरफ से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. वहीं पार्टी ने इसबार इस सीट से मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP ने जयंत सिन्हा को भेजा कारण बताओ नोटिस, 2 दिनों में मांगा जवाब