डीएनए हिंदी: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री और पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप सिंह पर लगे आरोपों के बीच अब जूनियर महिला कोच ने दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें देश छोड़ने और मामले को रफा-दफा करने की लिए हर महीने एक करोड़ रुपये की पेशकश का भी खुलासा किया है. इस केस में अब जूनियर महिला कोच से सेक्टर 26 के पुलिस थाने में 8 घंटे पूछताछ की गई थी और कुछ बड़े खुलासे हुए हैं.
दरअसल, इस दौरान महिला कोच ने एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है. कोच ने अपने मोबाइल सहित कुछ दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं. SIT के सामने महिला कोच के बयान दर्ज होने के बाद उसके वकीलों ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराने के लिए जोर दिया है.
Optical Illusion: क्या 15 सेकेंड में ढूंढ पाएंगे इस कार्टून के बीच छिपा खरगोश
महिला कोच ने बताया है कि उसे इस मामले में समझौता कराने के लिए एक करोड़ रुपये के साथ दूसरे देश में शिफ्ट होने की पेशकश की गई है. वही जूनियर महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल ने भी कहा कि आरोप लगाने वाली कोच से अब तक चार बार पूछताछ की जा चुकी है जबकि जिस खेल मंत्री पर आरोप लगाया गया है. उसे एक बार भी पूछताछ तक के लिए नहीं बुलाया गया जो कि काफी हैरान करने वाली बात है.
बता दें कि जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि खेल मंत्री ने पहले उसे जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया. मंत्री ने उसे चंडीगढ़ में किसी अधिकारिक काम से मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया. इस दौरान मंत्री ने उससे छेड़छाड़ की. इस दौरान वो किसी तरह दरवाजे से बाहर भाग आई थी. महिला कोच के आरोपों ने संदीप सिंह की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सुनवाई से हटे CJI चंद्रचूड़, जानिए क्या है मामला
खास बात यह है कि इस दौरान महिला कोच ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी हमला बोला है. महिला कोच ने कहा कि हरियाणा CM मनोहर लाल का बयान जांच को प्रभावित करने वाला है. गौरतलब है कि CM ने महिला कोच पर अनर्गल आरोप लगाने का दावा किया था. खट्टर ने कहा था कि सिर्फ आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता. इसकी जांच हो रही है और उसके बाद कार्रवाई होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Haryana: खेलमंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच ने लगाया समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप, CM खट्टर पर भी साधा निशाना