लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद से ही बयानबाजी तेजी हो गई है. तीन विधायकों सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने ये भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. अब हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का एक बयान सामने आया है.
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं. मुझे लगता है कि ऐसा सीएम, जो मानता है कि वह कमजोर है तो वह नैतिक आधार पर प्रदेश का नेतृत्व करने लायक नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने नायब सैनी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस को खुला ऑफर दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'अगर अल्पमत में आई हरियाणा की सरकार को अगर गिराया जाता है, तो वह बाहर से समर्थन करेंगे. हम चाहते हैं कि सूबे में कोई ना कोई सरकार सत्ता में जरूर रहे और चुनाव समय पर ही हों.'
क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी?
राज्य के उठापठक पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,''कुछ विधायकों की इच्छाएं होती हैं. हर व्यक्ति की इच्छाएं होती हैं. कांग्रेस आज कल इच्छाएं पूरी करने में लगी हुए है, लोग सब जानते हैं कि किसकी क्या इच्छा है. कांग्रेस को सिर्फ़ इच्छाएं पूरी करनी है.'' वहीं, कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफे की मांग की है. जबकि बीजेपी का दावा है कि हरियाणा में उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है, उसके पास पूर्ण बहुमत है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं,' बोले दुष्यंत चौटाला, क्या हरियाणा में बीजेपी सरकार को खतरा?