हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. सरकार बनने के बाद आज नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैनी को शपथ दिलाई है. इस दौरान इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे. सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में आयोजित किया गया.
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ अनिल विज समेत 13 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. माना जा रहा है कि सैनी की कैबिनेट में जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा. अनिल विज, किशन लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा समेत कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
शपथ के बाद सम्मेलन में लेंगे भाग
बता दें कि शपथ ग्रहण के ठीक बाद एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चंडीगढ़ में बीजेपी की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बीजेपी का बयान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है. "इस कार्यक्रम का एक व्यवस्थित एजेंडा होगा जिसमें राष्ट्रीय विकास के मुद्दे शामिल होंगे. इसमें संविधान का अमृत महोत्सव मनाने और लोकतंत्र की हत्या के प्रयास की 50वीं वर्षगांठ जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

nayab singh saini
Haryana: नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ, दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, समारोह में PM Modi भी रहे मौजूद