लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. हरियाणा की 10 नगर निगम सीट में से 9 पर बीजेपी ने परचम लहराया है. कुरक्षेत्र, करनाल से लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम तक भारतीय जनता पार्टी की सुनामी चली है. फरीदाबाद में बीजेपी मेयर उम्मीदवार प्रवीण बत्रा जोशी ने रिकॉर्ड तोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
हरियाणा में 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को वोट डाले गए थे. इसमें नगर निगम, निगम परिषद, महापौर (मेयर) और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ था. बीजेपी ने कांग्रेस का सफाया करते हुए 9 मेयर सीट पर कब्जा कर लिया. जबकि मानेसर में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से मेयर का चुनाव जीता है. इंद्रदीत को 26,393 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल यादव 24,100 वोट ही हासिल कर सके.
फरीदाबाद में प्रवीण जोशी ने तोड़ा रिकॉर्ड
फरीदाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी ने 3,16,852 वोटों से जीतकर जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था. सुनीता ने गाजियाबाद निकाय चुनाव में 2 लाख 87 हजार वोटों से मेयर चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. प्रवीण जोशी को 4 लाख 16 हजार 927 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को 1 लाख 75 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
मेयर चुनाव में 10 में से 9 सीट पर BJP की जीत
- फरीदाबाद: प्रवीण बत्रा जोशी (बीजेपी)
- गुरुग्राम: राजरानी मल्होत्रा (बीजेपी)
- रोहतक: राम अवतार वाल्मीकि (बीजेपी)
- पानीपत: कोमल सैनी (बीजेपी)
- करनाल: रेणु बाला गुप्ता (बीजेपी)
- हिसार: प्रवीण पोपली (बीजेपी)
- अंबाला: शैलजा सचेदवा (बीजेपी)
- सोनीपत: राजीव जैन (बीजेपी)
- यमुनानगर: सुमन बहमनी (बीजेपी)
- मानेसर: डॉ. इंद्रजीत यादव (निर्दलीय)
यह भी पढ़ें- संभल की जामा मस्जिद में पुताई करने की हाई कोर्ट ने दी इजाजत, बाहरी दीवारों पर की जाएगी सफेदी
हरियाणा नगर निगम चुनाव में मिली बंपर जीत पर सीएम नायब सैनी ने कहा, 'स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने बता दिया कि हरियाणा की जनता को बीजेपी पर भरोसा है. जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार पर अपनी मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता को तह दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और अधिकारियों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Haryana Nagar Nigam Chunav Result 2025
Haryana Nikay Chunav Result: हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 10 में से 9 मेयर सीट पर BJP का कब्जा, फरीदाबाद में बनाया रिकॉर्ड