डीएनए हिंदी: डॉ. कमल गुप्ता हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता हैं. हाल ही में रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में कमल गुप्ता ने कहा कि भारत इतना सशक्त हो गया है कि अब मुजफ्फराबाद और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में भी भारत में शामिल होने की मांग उठने लगी है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो-चार या पांच सालों में ऐसा समय आएगा जब पल भर में POK भारत का हिस्सा बन जाएगा.
रविवार को रोहतक में आयोजित पालिका बाजार ट्रे़डर्स असोसिएशन के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कमल गुप्ता ने कहा, 'जिस प्रकार से हिंदुस्तान सशक्त हुआ है. हमने राम मंदिर बनाने का काम शुरू किया और अनुच्छेद 370 को खत्म किया. आज POK और मुजफ्फराबाद में आवाज उठने लगी है, वहां आंदोलन होने लगे हैं कि हमें हिंदुस्तान में मिलाओ.'
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, पहली गोली मारने वाला उस्मान हुआ ढेर
#WATCH | "...Today, in PoK, voices have started emerging & agitations have begun in Muzaffarabad...to merge them into India. A moment may come in a year, 2 years, 5 years due to which PoK can become a part of India," says Haryana Minister Dr. Kamal Gupta in Rohtak (05.03.2023) pic.twitter.com/kSHtXeBd7o
— ANI (@ANI) March 6, 2023
विपक्षियों को बताया 'जयचंद'
उन्होंने आगे कहा, 'कभी भी ऐसा समय आ सकता है जब साल भर में, दो साल में या पांच साल में कि एक पल में POK भारत का हिस्सा बन जाएगा.' उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग देश को जोड़ने की बात करते हैं लेकिन देश को तोड़ने वाले लोग यही थे. कमल गुप्ता ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और उसे जयचंद करार दे दिया.
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत बोले, अंग्रेजों ने भारत की शिक्षा व्यवस्था अपनाई और 17 से बढ़कर 70 प्रतिशत साक्षर हो गए
कमल गुप्ता ने दावा किया कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत को विश्वगुरु बना सकती है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भी देश में कुछ ऐसे जयचंद मौजूद हैं जो हमारे सैनिकों की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरियाणा के मंत्री कमल गुप्ता का दावा, जल्द ही भारत में शामिल हो जाएगा POK