डीएनए हिंदी: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता काले कपड़े पहनकर आए. काले कपड़े पहनने को कांग्रेस ने विरोध का स्वरूप बताया तो बीजेपी ने उसे इसी मुद्दे पर घेर लिया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ईडी के सामने अपने नेताओं की पेशी की वजह से इस तरह का प्रदर्शन किया. इसी मामले पर हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि कांग्रेस की चुनरी में दाग लगा है कि उसे छिपाने के लिए ही वह काले कपड़े पहन रही है. 

कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए अनिल विज ने कहा, 'असली तकलीफ यह है कि लागा चुनरी में दाग छिपाऊं कैसे, बच जाऊं कैसे, असली समस्या यही है. इसी तकलीफ के कारण ये कभी सत्याग्रह का सहारा लेते हैं ईडी पर दबाव डालने के लिए. सत्याग्रह गांधी जी ने किया था लेकिन उन्होंने कभी भी चोरी और ठगी के लिए सत्याग्रह नहीं किया.'

यह भी पढ़ें- RCP सिंह के खिलाफ निकल आई अवैध संपत्तियों की लिस्ट, जानिए जेडीयू ने लगाए कौन-कौन से आरोप

'काली करतूतों की वजह से काले हो गए कांग्रेसियों के कपड़े'
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'कांग्रेस के लोग सफेद कपड़े पहनते थे लेकिन उनकी काली करतूतों की वजह से उनके कपड़े काले हो गए. अब ये लोग काले कपड़े डालकर, जनता के मुद्दों की आड़ में ईडी पर दबाव डालना चाहते हैं. अगर ये पाक साफ हैं तो डरने की ज़रूरत ही नहीं हैं. ईडी के सामने पेश होइए, अपनी बात रखिए. अगर कुछ गलत होगा तो देश की अदालतें तो हैं ही. अगर आपको देश के प्रजातंत्र पर विश्वास है तो पेश होइए.'

राहुल गांधी के बारे में अनिल विज ने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी इस देश में ऐसा प्रजातंत्र बनाना चाहते हैं कि अगर ईडी नोटिस दे तो काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर दो तो उसका नोटिस वापस ले लिया जाए. अगर इनकम टैक्स नोटिस दे तब काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर दो'. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस ने देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया था. 

यह भी पढ़ें- क्या है Taiwan का इतिहास, कैसे यह देश बना चीन और US के टकराव की वजह?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह राम मंदिर आंदोलन के दिवस पर इस तरह की हरकत करके अलग ही संदेश देना चाहती है. अमित शाह के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
haryana minister anil vij taunts congress over black dress protest by its leaders
Short Title
Congress के काले कपड़ों वाले प्रदर्शन पर अनिल विज का तंज- लागा चुनरी में दाग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा तंज
Caption

अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा तंज

Date updated
Date published
Home Title

Congress के काले कपड़ों वाले प्रदर्शन पर अनिल विज का तंज- लागा चुनरी में दाग, छिपाऊं कैसे...