Farmers Protest: नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजा और लाभ की मांग को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. भारतीय किसान परिषद (BKP) समेत कई किसान संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठन दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया पर एकत्रित हुए हैं. वहीं, शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच करें. दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, किसानों को तभी हरियाणा में एंट्री दी जाएगी जब उनके पास दिल्ली कूच की परमिशन होगी.
किसानों को क्या करना होगा?
हरियाणा सरकार शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ मीटिंग करेगी. इस मीटिंग में उन्हें बताया जाएगा कि दिल्ली कूच से पहले किसानों को परमिशन दिखानी होगी. किसानों को लिखित रूप में बताना होगा कि वे दिलली में कहां धरना देंगे और साथ ही यह भी बताना होगा कि वे रात्रि पड़ाव नहीं करेंगे. सरकार किसानों को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजेगी.
क्या बोले सीएम सैनी?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि धरना पंजाब में बनता है. धरना वहां, बनता है जहां कांग्रेस की सरकार है. जो एमएसपी नहीं दे रहे वहां बनता है. हम एमएसपी दे रहे हैं. कांग्रेस ने एमएसपी पर झूठ फैलाया था कि ये बंद हो जाएगा लेकिन नरेंद्र मोदी जी लगातार एमएसपी को बढ़ाकर देने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
जगह-जगह जाम
किसानों के नोएडा पहुंचने पर पूरे नोएडा में जाम लग गया है. वहीं, अब किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना आंदोलन करेंगे. अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के प्लान पर किसानों ने ब्रेक लगा दिया है. अब किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना आंदोलन करेंगे. किसानों ने अब सड़क खाली करने का फैसला किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार अलर्ट, किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया, दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शनकारी