हरियाणा के रोहतक में दो गुटों के बीच जबरदस्त गैंगवार का मामला सामने आया है. इस गैंगवार में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. साथ ही एक व्यक्ति घायल बतााय जा रहा है. प्राप्त सूचना के मुताबिक इस गैंगवार के मामले में करीब 10 राउंड की गोलियां चली हैं. इस फायरिंग में जान गंवाने वाले व्यक्ति किसी जमाने में दिल्ली पुलिस में हुआ करता था, जहां वो एक सिपाही के तौर पर कार्यरत था. इस समय वो फाइनेंस के काम देख रहा था.
इस गैंगवार के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ
इस गैंगवार को लेकर जो सूचना प्राप्त हुई है, उसके अनुसार इसे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने करवाया है. वो फिलहाल यूएस में रहता है. आपको बताते चलें कि हिमांशु दिल्ली में कई सारे अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.साथ ही वो पुलिस की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल है. रोहतक में हुए इस गैंगवार में स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया है. अपराधियों ने इसी गाड़ी का उपयोग किया है.
कोरबारी को धमकाने का मामला भी है दर्ज
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बात करें तो उसपर अक्टूबर के महीने दिल्ली के कारोबारी को भी धमकाने का मामला दर्ज है. उस कारोबारी का दिल्ली के नारायणा क्षेत्र में एक कार शोरूम है. यूएस में मौजूद हिमांशु भाऊ की ओर से उस कारोबारी को कई बार धमकाया गया था. धमकी के लिए नोट का इस्तेमाल किया गया था. भेजा गया था. इन नोटों को वो डिलीवरी बॉय के द्वारा कारोबारी तक पहुंचाता था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana: अमेरिका में बैठे गैंगस्टर ने कराया रोहतक में गैंगवार, एक की मौत