हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आ गए. इन चुनावों के परिणाम में सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए और भाजपा ने बहुमत के साथ चुनाव जीता. वहीं, कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा चुनाव में जो परिणाम आए उसका असर महाराष्ट्र और झारखंड में भी पड़ेगा. इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा में कांग्रेस के पर्यवेक्षक रहे अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है.
पार्टी को थोड़ा झटका लगा- गहलोत
शुक्रवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनावों पर क्या असर होगा, इस पर उन्होंने कहा कि वहां गठबंधन चल रहा है, लेकिन जो लोग कहते हैं कि अब वहां क्या होगा, क्योंकि हम यहां (हरियाणा) हार चुके हैं, तो पार्टी को थोड़ा झटका जरूर लगता है, कार्यकर्ता भी इसे महसूस करते हैं, लेकिन समय के साथ स्थिति नियंत्रण में आ जाती है.
'महाराष्ट्र की स्थितियां अलग'
हरियाणा में स्थिति अलग थी, महाराष्ट्र में स्थिति अलग है. वहां शासन-प्रशासन कैसा है, वहां मुद्दे क्या हैं, वहां जनता की भावनाएं क्या हैं, ये सब अलग हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इन नतीजों का वहां ज्यादा असर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें - 'PM मोदी की सोच गंदी और फासिस्ट', राजस्थान के CM अशोक गहलोत का बेतुका बयान
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव
आपको बता दें इस महाराष्ट्र और झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अब कांग्रेस को हरियाणा में जो हार मिली है उससे सबक लेते हुए आगामी चुनावों में वो गलतियां नहीं करना चाहते हैं. पार्टी आगामी चुनावों को लेकर अपनी कमर अभी से कस रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Ashok Gehlot ने बताया क्या होगा महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव पर हरियाणा के नतीजों का असर