कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए विनेश फोगाट को जिम्मेदार ठहराया है. वो गोंडा के नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन में शामिल होने आए हुए थे. यहां पर उन्होंने हलधरमऊ ब्लाक के हजारों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया है. यहां पर लगातार पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा सभी ब्लॉकों के टॉप के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाता है.
विनेश फोगाट के जीतने पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया ये बयान
वहीं हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट के जीतने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'ठीक है कोई दिक्कत नहीं है. जहां भी विनेश फोगाट जाती है वहां सत्यानाशी होता है और सत्यानाश ही होगा आगे और कुछ बचा नहीं आप देखिए कांग्रेस में गई कांग्रेस का सत्यानाश हो गया. यह पहलवान हरियाणा के लिए नायक नहीं बल्कि खलनायक है और शुरू से मैं कह रहा था जो आज साबित हो गया.'
यह भी पढ़ें: J-K में कांग्रेस-एनसी के पक्ष में रूझान, क्या भाजपा कर पाएगी वापसी, जानिए ताजा अपडेट
बृजभूषण शरण सिंह ने एग्जिट पोल को लेकर कही ये बात
बृजभूषण शरण सिंह ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि 'एग्जिट पोल में दिख रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन हरियाणा में एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ और वहां पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक प्रयास वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का किया था जो प्रयास सफल नहीं हुआ है वहां का मौसम और माहौल कुछ दूसरा है जो भी जनता ने जनादेश दिया वह स्वीकार है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana Assembly Election 2024: बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया कांग्रेस की हार का जिम्मेदार, कह दी ये बड़ी बात