हरियाणा में बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच आपसी तकरार अब फिर से सामने आने लगी है. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने खुलकर सीएम नायाब सैनी (Nayab Singh Saini) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मुझ पर हमला किया गया था. मुझे जान से मारने की साजिश की गई. पहले मुझे शक था, लेकिन अब विश्वास हो गया है कि इसके पीछे कोई सीनियर नेता ही है. उन्होंने सीएम सैनी के बारे में कहा कि जबसे मुख्यमंत्री बने हैं, हेलिकॉप्टर से नीचे ही नहीं उतरे हैं.
CM नायाब सिंह सैनी पर साधा निशाना
अनिल विज हरियाणा कैबिनेट में मंत्री हैं, लेकिन कई बार वह खुलकर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला में उन्हें चुनाव हराने की कोशिश की गई थी. उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा, 'इसकी शिकायत मैंने पार्टी हाईकमान से भी की थी. इसके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. सरकार गठन के 100 दिन हो गए हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई है.' सीएम नायाब सैनी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद हेलिकॉप्टर से ही नहीं उतरे हैं. हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, जमीन से जुड़ेंगे तब उन्हें जनता के दुख दर्द का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: 'वन नेशन वन इलेक्शन', 'आधुनिक शिक्षा' का जिक्र, जानें राष्ट्रपति के अभिभाषण की अहम बातें
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अनिल विज ने अपनी ही पार्टी का विरोध किया हो. जब मनोहर खट्टर को हटाकर सैनी को सीएम बनाया गया था, तब भी उन्होंने विरोध किया था. उन्हें उम्मीद थी कि सीएम का पद उन्हें ही मिलेगा. इस विधानसभा चुनाव में वह अंबाला कैंट के बाहर प्रदेश के दूसरे हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं गए थे. हालांकि, नई सरकार में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: विवाद के बाद किन्नड़ अखाड़े का एक्शन, ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण को महामंडलेश्वर पद से हटाया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अनिल विज ने CM सैनी पर साधा निशाना
हरियाणा में बीजेपी की कलह आने लगी सामने, अनिल विज ने CM सैनी को बताया हेलिकॉप्टर सीएम