हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली (Mohan Lal Badoli) के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है. अनिल विज ने कहा कि मजाकिए अंदाज में कहा कि खाना-पीना खाकर तसल्ली से जवाब दूंगा. बडोली ने सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी पर लगाए गए आरोपों को लेकर विज से तीन दिन में जवाब मांगा था.

अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं पिछले 3 दिनों से बेंगलुरु में था. मुझे नोटिस की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. वो भी मीडिया के माध्यम से इसका जवाब देंगे.' उन्होंने बीजेपी चीफ मोहनलाल बडोली पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अभी वो घर जाऊंगा. ठंडे पानी से नहाएंगे, खाना खाएंगे, आराम करेंगे और फिर तसल्ली से अपना जवाब लिखकर हाईकमान को भेजेंगे.'

हरियाणा बीजेपी चीफ ने क्या भेजा था नोटिस?
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने सोमवार को अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा था. नोटिस में लिखा,'आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए थे. यह बयान पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं. आपका यह कदम न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है, जब पार्टी पड़ोसी राज्य दिल्ली में चुनावी अभियान में व्यस्त थी.'

बडोली ने कहा कि दिल्ली चुनाव के समय एक मंत्री के बयान से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता था. यह जानते हुए आपने जो बयान दिए वो पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आप 3 दिन में इस मामले पर लिखित स्पष्टीकरण दें.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Haryana BJP chief Mohan Lal Badoli notice to Anil Vij said take bath eat food and then give reply with satisfaction
Short Title
'नहाऊंगा, खाऊंगा और फिर तसल्ली से जवाब दूंगा', BJP चीफ के नोटिस पर बोले मंत्री अ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Vij
Caption

Anil Vij

Date updated
Date published
Home Title

'नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और फिर तसल्ली से जवाब दूंगा', BJP चीफ के नोटिस पर बोले मंत्री अनिल विज

Word Count
304
Author Type
Author