हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज (5 अक्टूबर) को वोट डाले जाएंगे. 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की उम्मीद में है. वहीं, कांग्रेस एक दशक से खोई हुई अपनी जमीन को वापस पाने की जुगत में है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 8,821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
कितनी महिलाएं आजमा रहीं किस्मत
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 101 महिलाएं हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, Whatsapp स्टेटस से पुलिस को मिला था सुराग
हरियाणा के 'दंगल' में ये पार्टियां
चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा में वोटिंग आज, 2 करोड़ वोटर 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का करेंगे फैसला