हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. 5 अक्टूबर को एक ही फेज में हरियाणा में मतदान हुआ था. आज, 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं, मतगणना से पहले हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज के धर्मशाला पहुंचे. वहां, उन्होंने सैनी समाज के लोगों के साथ बातचीत की.
सीएम ने कही ये बात
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी का कहना है, 'आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे. हरियाणा में तीसरी बार. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी, कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है.'
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, "Today is the day of counting and I am confident that as a result of the works done by the BJP government in the past ten years, we will be forming the government in… pic.twitter.com/RN5eUqxC6i
— ANI (@ANI) October 8, 2024
क्या है सियासी गणित
हरियाणा में आज मतगणना के बाद ये तय हो जाएगा कि तीसरी बार फिर बीजेपी के सिर पर जीत का ताज सजेगा या कांग्रेस दस साल बाद फिर सत्ता में आएगी. इसी बीज सीएम नायाब सिंह सैनी, सैनी समाज के धर्मशाला पहुंचे. माना जा रहा है कि उन्हें पूर्ण आशा है कि एक बार फिर लोग उनपर भरोसा जताएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में CM नायाब सिंह सैनी का धर्मशाला दौरा, जानें सैनी समाज से मिलने के पीछे का सियासी गणित