हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election Results) ने कांग्रेस के अंदर की कलह को सामने ला दिया है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अंदर हुई भितरघात ने हाई कमान को काफी निराश किया है. सूत्रों का कहना है कि इस हार से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ऊपर से नीचे तक बड़े बदलाव के मूड में हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस संगठन और प्रदेश संगठन में भी कई बदलाव हो सकते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के नाम को लेकर चल रही है.
केसी वेणुगोपाल को भेजा जा सकता है केरल
सूत्रों का कहना है कि केसी वेणुगोपाल पर सबसे पहले गाज गिर सकती है. वेणुगोपाल अपने गृह प्रदेश केरल में सक्रिय होना चाहते हैं. इसके अलावा, दक्षिण भारत से आने वाले वेणुगोपाल को उत्तर भारत के हरियाणा (Haryana Election Result) में टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन के तौर तरीकों से पार्टी कैडर में नाराजगी की खबरें भी हैं. इसके अलावा, प्रदेश के अंदर चल रही गुटबाजी पर लगाम लगाने में नाकामयाब होने से भी हाई कमान नाराज बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में मिली हार पर बोले राहुल गांधी, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेगी जांच
गुटबाजी करने वाले सभी नेताओं पर गिरेगी गाज
हरियाणा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पार्टी के अंदर की गुटबाजी से हुआ है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने इसे लेकर मीटिंग में बिना नाम लिए सभी सीनियर नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई है. चुनाव नतीजों के बाद से कुमारी शैलजा लगातार हमलावर हैं जबकि भूपेंद्र हुड्डा के खेमे में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
रणदीप सुरजेवाला पार्टी महासचिव हैं, लेकिन वह ज्यादातर वक्त कैथल में अपने बेटे को जिताने में ही जुटे रहे. इससे भी हाई कमान नाराज है. सूत्रों का कहना है कि तीनों से ही जवाब तलब किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा विधायक फंड, AAP ने LG पर फिर लगाया घटिया राजनीति का आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana Result ने दिया कांग्रेस और राहुल गांधी को सदमा, अब ऊपर से नीचे तक बदलाव की तैयारी