डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे की धुर विरोधी हैं. बीजेपी और सपा में हर दिन सोशल मीडिया, टीवी और विधानसभा में जुबानी जंग होती रहती है. इस बीच यूपी के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां बीजेपी के एक नेता को सपा नेता की बेटी से प्यार हो गया. अब दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए हैं. FIR दर्ज कराई गई है और पता चला है कि बीजेपी नेता की उम्र 47 साल तो सपा नेता की बेटी की उम्र 26 साल है.

सपा नेता का आरोप है कि बीजेपी के नेता उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है. वहीं, चर्चा है कि सपा नेता की बेटी और बीजेपी नेता का अफेयर लंबे समय से चल रहा था. लड़की की शादी तय हो गई तो दोनों फरार हो गए. बीजेपी नेता आशीष शुक्ला शादीशुदा हैं और उनका एक 21 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है.

यह भी पढ़ें- कभी नहीं खत्म होगा कश्मीर से आतंकवाद, फारूक अब्दुल्ला ने क्यों कहा?

बीजेपी ने आरोपी को पार्टी से निकाला
घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है. बीजेपी ने 12 जनवरी को ही आशीष शुक्ला को पार्टी से बाहर कर दिया है. बीजेपी के हरदोई जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक ने बताया कि आशीष शुक्ला बीजेपी के नगर महामंत्री थे. 12 जनवरी को पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता बरतने और पार्टी की नीति के खिलाफ आचरण के चलते पद छीन लिया गया और प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- पार्टी छोड़कर BJP में गए विधायक वेश्या हैं, बीके हरिप्रसाद के बयान से मचा बवाल

बीजेपी का कहना है कि आशीष शुक्ला का पार्टी से कोई लेना-देना अब नहीं है. साथ ही, उसने यह भी कहा है कि पुलिस आशीष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आशीष शुक्ला की तलाश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hardoi 47 year old bjp leader and sp leaders daughter love affair both fled fir registered
Short Title
47 साल के बीजेपी नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से हो गया प्यार, दोनों के फर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

47 साल के बीजेपी नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से हुआ प्यार, अब हो गई FIR