डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का 13 जून को 58वां जन्मदिन (Piyush Goyal Birthday) है. पीयूष का जन्म 13 जून 1964 को मुंबई एक राजनीतिक परिवार में हुआ है. उन्होंने भारत के रेल मंत्री के तौर पर भी केंद्र सरकार (Central Government) में अपनी सेवाएं दी हैं. 

पीयूष गोयल के पिता दिवंगत वेदप्रकाश गोयल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.  इसके अलाना वह काफी लंबे समय तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे. गोयल की माता चंद्रकांता गोयल मुंबई से तीन बार बीजेपी की विधायक रहीं थीं. पीयूष की शादी सीमा गोयल से हुई है. सीमा गोयल एक समाजसेवी हैं और गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करती है. पीयूष गोयल के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम ध्रुव गोयल और बेटी नाम राधिका गोयल है. 

केंद्र की मोदी सरकार में पीयूष गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार है. उन्होंने माटूंगा स्थित डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की है। पीयूष गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में दूसरा स्थान पर रहे हैं. वाणिज्य मंत्री नै मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. पीयूष गोयल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के लीडरसीप प्रोगाम्स में हिस्सा लिया है. 

राजनीति में आने से पहले पीयूष गोयल एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थे. इसके साथ ही  चार्टर्ड अकाउंटेंट और मैनजमेंट कंसल्टेंट का भी कार्य करते थे. साल 2014 के चुनाव में पीयूष गोयल ने बीजेपी के प्रचार-प्रसार का काम संभाला था. गोयल का कॉरपोरेट के साथ अच्छा रिश्ता है. वह बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. पार्टी के लिए फंड जुटाने में गोयल की अहम भूमिका रहती है. 

आपको बता दें कि पीयूष गोयल साल 2004 तक एसबीआई और 2002-2004 तक बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड (सरकारी नुमाइंदा) में शामिल रहे थे. गोयल को सरकारी बाबुओं से काम करवाने के लिए माहिर माना जाता है. गोयल ने वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला था. गोयल की अर्थनीति और कानून दोनों पर पकड़ है.

Shaheen Afridi ने विराट और बाबर आजम की तुलना पर कही मार्के की बात, कोहली को बताया महान   

खास बात यह है कि पीयूष गोयल की छवि एक जिम्‍मेदार नेता और मंत्री की है. इसके कारण उनको कई महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियां भी दी गईं. गोयल इससे पहले राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के रूप में ऊर्जा मंत्रायल और कोयला मंत्रालय (2014-2017) तथा खनन मंत्रालय (2016-2017) का कार्यभार संभाल चुके हैं.

Bulldozer Action पर भड़के ओवैसी,  बोले- हत्या के आरोपी मंत्री के बेटे का घर कैसे सुरक्षित?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Happy Birthday Piyush Goyal From investment banker to politician Piyush Goyal has special to pm modi
Short Title
इनवेस्टमेंट बैंकर से लेकर मंझे राजनेता तक सफर... PM Modi के खास मंत्री हैं पीयूष
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Birthday Piyush Goyal From investment banker to politician Piyush Goyal has special to pm modi
Date updated
Date published
Home Title

इनवेस्टमेंट बैंकर से लेकर मंझे राजनेता तक सफर... PM Modi के खास मंत्री हैं पीयूष गोयल