हाजीपुर (Hajipur) बिहार का एक बेहद ही खास लोकसभा की सीट है. इस अहम लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) के भीतर 6 विधानसभा की सीट मौजूद हैं. इनमें हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर और महनार शामिल हैं. हाजीपुर सीट अनुसूचित जाति (SC) के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. 2019 के लोकसभा चुनाव में LJP के पशुपति कुमार पारस 5,41,310 वोटों से जीते थे. RJD के शिवचंद्र राम 3,35,861 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. वहीं, NCP के दसई चौधरी 4,875 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 2019 के चुनाव में NDA के उम्मीदवार के तौर पर पशुपति कुमार पारस यहां से सांसद चुने गए थे. इस बार उनके भतीजे चिराग पासवान यहां से अपनी दावेदारी आजमा रहे हैं. इस बार NDA की तरफ से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ समय पहले तक चाचा और भतीजे की राहें जुदा हो चुकी थीं. दोनों एक दूसरे के सियासी मुखालफीन थे. लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं, अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है. 


इसे भी पढ़ें : क्या फिर चौंकाएगा कूचबिहार, Lok Sabha Election में टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर


हाजीपुर का है ऐतिहासिक महत्व
हाजीपुर का जिला मुख्यालय वैशाली में स्थित है. ये इलाका वैशाली जिले में आता है. ये वही इलाका है जिसे विश्व का प्रथम गणतंत्र भी कहा गया है. साथ ही यह क्षेत्र लिच्छिवी राजाओं का केंद्र बिंदु रहा है. इस हिसाब से इस क्षेत्र का अपना शानदार अतीत रहा है, ये भूमि ऐतिहासिक महत्व को समेटे हुई है. हाजीपुर में भारतीय रेल के पूर्व-मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय भी मौजूद है. नदियों की बात करें तो ये शहर गंगा और गंडक नदी के दरम्यान बसा हुआ है. यह इलाका केले, आम और लीची के लिए विश्वभर में विख्यात है. धार्मिक कथाओं के अनुसार गज हाथी और ग्राह मगरमच्छ की लड़ाई के बीच भगवान विष्णु यहां प्रकट हुए थे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
hajipur constituency bihar lok sabha elections 2024 will chirag paswan handle the legacy of ram vilas paswan
Short Title
Hajipur Hot Seat: क्या चिराग संभाल पाएंगे पिता की विरासत, जानिए कितनी अहम है ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चिराग पासवान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Caption

चिराग पासवान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Hajipur Hot Seat: क्या चिराग संभाल पाएंगे पिता की विरासत, जानिए कितनी अहम है ये सीट?

Word Count
364
Author Type
Author