कर्नाटक के बागलकोट जिले के इल्कल कस्बे में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. एक हेयर ड्रायर में हुए जोरदार धमाके के कारण पूर्व सैनिक की पत्नी बसवराजेश्वरी यरनल के दोनों हाथ कट गए. 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी, पूर्व सैनिक पपन्ना यरनल की पत्नी हैं,जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह दुखद घटना 15 नवंबर को हुई थी, लेकिन यह मामला बुधवार को सामने आया. पुलिस के मुताबिक, बसवराजेश्वरी ने जिस हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया था, वह कुछ दिन पहले ही एक निजी कूरियर सेवा के जरिए डेलिवर किया गया था. इस कूरियर पर शशिकला नाम की महिला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. शशिकला उस वक्त शहर से बाहर थीं, इसलिए उन्होंने बसवराजेश्वरी से अनुरोध किया कि वह कूरियर रिसीव करके उसे चेक कर लें. जब बसवराजेश्वरी ने डिवाइस को चालू किया, तो उसमें जोरदार धमाका हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए.
2017 में हुई थी पति कि मौत
बसवराजेश्वरी के पति पपन्ना यरनल एक पूर्व सैनिक थे. 2017 में जम्मू-कश्मीर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद परिवार पहले ही कठिनाइयों का सामना कर रहा था और अब इस हादसे ने उनकी जिंदगी को और मुश्किल बना दिया है.
पुलिस की जांच जारी
इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ये जांच में जुटी है कि क्या डिवाइस में पहले से ही विस्फोटक तत्व मौजूद थे या फिर कोई तकनीकी खराबी हुई थी. कूरियर कंपनी और पार्सल की डिटेल्स खंगाली जा रही हैं ताकि इस हादसे की असल वजह का पता लगाया जा सके.
डर का माहौल
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग अब पार्सल और डिवाइसों को लेकर सतर्क हो गए हैं. पुलिस ने भी नागरिकों को आगाह किया है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच जरूर करें. बसवराजेश्वरी का इलाज फिलहाल स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उनके दोनों हाथ काट दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Karnataka: हेयर ड्रायर बना काल, कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी ने गंवाए अपने दोनों हाथ, जानें पूरा मामला