डीएनए हिंदी: बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हेमंती गांगुली का नाम अचानक चर्चा में आ गया है. शिक्षक भर्ती घोटाले में उनका नाम सामने आया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गिरफ्तार नेता कुंतल घोष ने पूछताछ के दौरान उनके नाम का जिक्र किया, तबसे ही एक्ट्रेस मुश्किलों में फंस गई है. इस केस की जांच CBI कर रही है. कुंतल घोष के जिक्र के बाद से ही हेमंती गांगुली को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

कुंतल घोष ने आरोप लगाया है कि वह अनजान लड़की कोई और नहीं बल्कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली थी. वह पश्चिम बंगाल SSC स्कैम के संबंध में जांच एजेंसियों की रडार पर पहले से थीं. कुंतल घोष के इस खुलासे के बाद से ही उनका नाम चर्चा में है.

गोपाल दलपति पूरे घोटाले में बिचौलिए की भूमिका में थे. पूरे घोटाले का उन्हें सूत्रधार कहा जा रहा है. कुंतल घोष ने गुरुवार को दावा किया कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली भी इस योजना में शामिल रही हैं. उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी थी.

Excise Policy Probe: CBI कर रही मनीष सिसोदिया से पूछताछ, AAP ने बनाया इवेंट, सड़कों पर उमड़े कार्यकर्ता

कौन हैं हेमंती गांगुली?

बंगाली स्टार हेमंती गांगुली, गोपाल दलपति की पत्नी हैं. अब हेमंती वह CBI और ED के निशाने पर हैं. चिट-फंड स्कैम में नाम सामने आने के बाद गोपाल दलपति तिहाड़ में भी बंद रहे हैं. CBI ने कुछ दिन पहले शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में दलपति से पूछताछ की थी.

सूत्रों के मुताबिक गोपाल दलपति और हेमंती गांगुली की शादी बिना परिवार की इजाजत के हुई है. हेमंती, गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हैं. बीते पांच से छह वर्षों में दंपति की संपत्ति नाटकीय रूप से बढ़ी है. जांच एजेंसी कई अपार्टमेंट, व्यवसायों और बैंक खातों को ट्रैक किया है.

कहां तक फैला है हेमंती का कारोबार?

एक्ट्रेस होने के अलावा हेमंती कोलकाता के लेक टाउन पड़ोस में एक स्पा और एक ब्यूटी सैलून चलाती थीं. CBI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हेमंती एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई.  वह इस कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.

CBI ने पूछताछ के दौरान यह पता लगाया है कि उनके बैंक अकाउंट से मल्टिपल ट्रांजैक्शन हुए हैं. उनका हेडक्वार डलहौजी में था. शुक्रवार से न तो उनका स्पा खुला है, न ही कंपनी का दफ्तर.

इसे भी पढ़ें- Neha Singh Rathore ने UP Police को बताया झूठा, कहा 'सभी बिके हुए हैं

हावड़ा में ही बक्सरा रोड पर हेमंती गांगुली के परिवार का घर है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि हेमंती हाल ही में अपने पिता के घर गई थी. हेमंती की मां का कहना है कि उनसे, परिवारवालों की बात नहीं होती है क्योंकि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. हेमंती का फोन नंबर अभी तक ट्रेस नहीं हो सकता है. हेमंती गांगुली ने बतौर अभिनेत्री बंगाली फिल्म 'अचेना उत्तम' में नजर आई थीं. उन्होंने एक नर्स का किरदार निभाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Haimanti Ganguly actor allegedly involved in West Bengal SSC scam key profile details
Short Title
हेमंती गांगुली कौन हैं, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में कैसे सामने आया नाम?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हेमंती गांगुली.
Caption

CBI और ED की रडार पर हेमंती गांगुली.

Date updated
Date published
Home Title

हेमंती गांगुली कौन हैं, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में कैसे सामने आया नाम?