स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हैबिटेट क्लब में की गई तोड़फोड़ पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटेट जिम्मेदार नहीं है. वह सिर्फ एक वेन्यू है. एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेताओं ने हैबिटेट में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद बीएमसी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए द हैबिटेट के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया था. बीएमसी ने दावा किया था कि द हैबिटे में टेरेस पर बिना अनुमति के निर्माण किया गया था.

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी बयान में कहा, 'मनोरंजन स्थल एक मंच है. इस जगह सभी प्रकार के शो होते हैं. हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही उसके पास यह शक्ति है कि मुझे कुछ कहने या करने से रोक सके. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा कर सकता है.'

कामरा ने आगे कहा, 'किसी कॉमेडियन के जोक पर आयोजन स्थल पर हमला कर देना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रहे एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन उसको पसंद नहीं आया.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kamra (@kuna_kamra)

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर कॉमेडी की थी. जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इस बीच बढ़ते विवाद को लेकर 'द हैबिटेट क्लब' ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया और क्लब अस्थायी रूप से बंद करने की जानकारी दी. रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ की घटना के बाद हैबिटेट की प्रतिक्रिया सामने आई.

कामरा ने कहा, 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए. एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Habitat is not responsible for my comedy Kunal Kamra said on vandalism done in studio
Short Title
'हैबिटेट पर हमला उतना ही मूर्खतापूर्ण, जितना बटर चिकन...' कुणाल कामरा का बयान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kunal Kamra
Caption

Kunal Kamra

Date updated
Date published
Home Title

'हैबिटेट पर हमला उतना ही मूर्खतापूर्ण, जितना बटर चिकन...' स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ पर बोले कुणाल कामरा

Word Count
357
Author Type
Author