डीएनए हिंदीः वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण (Gyanvapi shringar gauri case) में आज जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में पांचों वादी महिलाओं, डीएम, पुलिस आयुक्त व मुख्य सचिव प्रदेश शाशन की तरफ से बहस गुरुवार को पूरी कर ली गई है. मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी जानी थी. हालांकि उनके वकील अभय नाथ यादव के निधन के बाद कोर्ट से थोड़ा और समय मांगा गया है. जिला कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति की ओर से दाखिल याचिका में 15 दिन का समय मांगा गया है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले से जुड़ी फाइलें अभयनाथ यादव के चैंबर में बंद हैं. कोर्ट इस मामले में ऑर्डर 7 रूल नंबर 11 पर सुनवाई कर रहा है. 

क्या है ऑर्डर 7 रूल नंबर 11?
कोर्ट को इस मामले में केस की मेरिट पर फैसला करना है. कोर्ट यह तय करेगा कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सुनवाई के लायक है कि या नहीं. वादी पक्ष द्वारा जो मांग की जा रही है क्या वह कोर्ट के दायरे में आती है, इस पर कोर्ट को फैसला करना है. यह मामला कोर्ट के दायरे में नहीं आता है तो कोर्ट इस मामले को सुनने से ही इनकार कर सकता है. 

ये भी पढ़ेंः  बाल आधार क्या है? बच्चों के लिए क्यों है जरूरी और इसे बनाने की क्या है प्रक्रिया

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 लागू नहीं होता: हिंदू पक्ष के वकील
हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट-1991 लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि 1937 में दीन मोहम्मद के केस में 15 लोगों ने इस बात की गवाही दी थी कि वहां पूजा होती थी जो 1942 तक हुई. इसलिए वह एक्ट ज्ञानवापी प्रकरण में प्रभावी नहीं होगा. यही तथ्य हमने अदालत के सामने रखा है. 

ये भी पढ़ेंः  श्रीलंका में जासूसी पोत, पाक में सैनिक पोस्ट, क्या ऐसे 'घेरकर' भारत को कोई संकेत दे रहा चीन

ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर क्या हैं मांगें

हिंदू पक्ष
1. श्रृंगार गौरी की रोजाना पूजा की मांग
2. वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की मांग
3. नंदी के उत्तर में मौजूद दीवार को तोड़कर मलबा हटाने की मांग
4. शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई जानने के लिए सर्वे की मांग
5. वजूखाने का वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग

मुस्लिम पक्ष
1. वजूखाने को सील करने का विरोध
2. 1991 एक्ट के तहत ज्ञानवापी सर्वे और केस पर सवाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gyanvapi masjid case hearing in shringar gauri case today in court of varanasi district
Short Title
वाराणसी कोर्ट में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद

Date updated
Date published
Home Title

वाराणसी कोर्ट में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग