डीएनए हिंदीः ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Masjid case) में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में वुजूखाने में गंदगी और नेताओं की बयानबाजी को लेकर एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पिछली सुनवाई को फैसला नहीं आ सका था. हरिशंकर पांडेय की ओर से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है कि नमाजियों के वुजूखाने में हाथ-पैर धोने से गंदगी फैलती है जबकि वह स्थान हमारे आराध्य भगवान शिव का स्थान है. यह हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आपत्तिजनक टिप्प्णी के मामले में भी आज फैसला आ सकता है.
मामला सुनवाई के योग्य है या नहीं
कोर्ट को यह तय करना है कि इस मामले में दाखिल की गई नई याचिकाएं सुनवाई के योग्य हैं या नहीं. इस मामले में एक और याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरन सिंह द्वारा दाखिल की गई है. इसमें संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तिथि 27 अक्टूबर तय कर दी है. बता दें कि शुक्रवार को ही कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के जांच की मांग जिला जज की अदालत से खारिज हो गई थी. इस मामले में अब हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः सुधरने को तैयार नहीं चीन, समझौते के बाद जहां से हटीं सेनाएं, वहीं बना डाले पुल और सड़कें
सुप्रीम कोर्ट जाएगा मामला
हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने को लेकर याचिका दाखिल की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक इस मामले के सभी वाी दिल्ली पहुंच चुके हैं. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम निचली अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ज्ञानवापी के वुजूखाने और अखिलेश-ओवैसी की याचिका पर आज आ सकता है फैसला, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम