Crime News: ऐमपी के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पिता की मदद से शव को गांव ले गया और शव को जला दिया. गांव से वापस लौटकर पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए पति को अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दीनू टैगोर थाटीपुर इलाके के रहने वाले हैं. 31 दिसंबर की रात घर के पास ही दीनू ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पहले दीनू ने पत्नी को चंचल को धक्का देकर गिरा दिया फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं फिर उसने अपने पिता को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता जरदान मुरैना से एंबुलेंस लेकर ग्वालियर पहुंचे. फिर चंचल के शव को एंबुलेंस में डाला और शव को लेकर दोनो गांव पहुंच गए. यहां पर रातों-रात ही चंचल के शव का अंतिम संस्कार किया गया और उसकी अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया गया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं अनीता आनंद, जो बन सकती हैं कनाडा की अगली PM, क्या अब बेहतर होंगे दोनों देशों के संबंध?
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
बता दें कि 1 जनवरी को दीनू थाने पहुंचा और चंचल के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. उसने रिपोर्ट में लिखवाया की उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने के बाद घर से कहीं चली गई है. वहीं चंचल के परिजनों का कहना था कि उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं जब पुलिस ने CCTV फुटेज निकाले तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. एडिशनल SP निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ग्वालियर में पत्नी की हत्या कर बहाई अस्थियां, फिर थाने में दी गुमशुदगी की शिकायत!