हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पार्किंग विवाद को लेकर एक 28 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई. 12 मई देर रात आईटी कंपनी के मैनेजर ऋषभ जसूजा की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. हालांकि, अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पड़ोसी ने कार से कुचला
आजकल गुस्सा लोगों की नाक पर रहता है. गुस्से में अपना आपा खोकर कभी-कभी लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें ताउम्र पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से आया है जहां एक व्यक्ति ने कार पार्किंग पर हुए विवाद को लेकर अपने पड़ोसी का कुचलकर हत्या कर दी. आपको बता दें यह घटना सेक्टर 49 साउथ सिटी 2 इलाके की है. यहां D-112 में पीजी संचालक रंजक जसूजा और ऋषभ जसूजा अपने परिवार के साथ रहते है. ऋषभ पेशे से IT मैनेजर थे. रविवार रात 11 बजे कार को पार्क करने को लेकर पड़ोस में रहने वाले मनोज भारद्वाज से उनका झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें-Delhi Bomb Threat: टिशू पेपर पर लिख दिया 'बम', Delhi Airport पर वड़ोदरा जा रही फ्लाइट में मचा हड़कंप
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, काम से लौट रहे गुरुग्राम के ऋषभ जसूजा ने सेक्टर 49 निवासी मनोज भारद्वाज के आवास के बाहर अपनी कार खड़ी की थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरु हो गई. इसके बाद ऋषभ के छोटे भाई और उसकी मां ने मनोज को समझाने की कोशिश की. इसपर नाराज होकर उसने दोनों पर हमला कर दिया. इसके बाद जो मनोज में गुस्से में आकर ऋषभ के ऊपर कार चढ़ा दी.कार के नीचे आने से ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gurugram Crime: कार पार्किंग के विवाद में कर दिया मर्डर, IT मैनेजर को पड़ोसी ने ही बेरहमी से कुचला